अगली ख़बर
Newszop

Weather Update : मानसून ने फिर दिखाए तेवर, मप्र से महाराष्ट्र तक इन राज्यों में IMD का अलर्ट

Send Push

Weather Update news : मानसून अब एक बार फिर अपना असर दिखाने लगा है। देश के कई राज्यों में अभी भी इसकी रफ्तार बनी हुई है। ऐसे में मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र तक कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। मुंबई में ‘रेड अलर्ट’ की चेतावनी के बीच रातभर भारी बारिश हुई लेकिन आज सुबह तक बारिश की तीव्रता कम हो गई। मध्य प्रदेश में आज इंदौर संभाग के अलीराजपुर, धार, बड़वानी और खरगोन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

खबरों के अनुसार, मानसून का असर अभी भी खत्म नहीं हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय अवदाब और प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में ट्रफ सिस्टम के चलते बारिश का सिलसिला जारी है। मुंबई में ‘रेड अलर्ट’ की चेतावनी के बीच रातभर भारी बारिश हुई लेकिन रविवार सुबह तक बारिश की तीव्रता कम हो गई।

ALSO READ: Weather Update : मानसून की विदाई के बीच इन 9 राज्यों में बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दक्षिण मुंबई के कुछ हिस्सों में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। आईएमडी के पूर्वानुमान का हवाला देते हुए कहा कि मुंबई में बादल छाए रहेंगे, भारी से बहुत भारी बारिश के साथ बिजली चमकने और मुंबई एवं उपनगरों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने रविवार को पड़ोसी जिलों रायगढ़, ठाणे और पालघर के लिए भी ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। ‘रेड अलर्ट’ के मद्देनजर ठाणे और पालघर दोनों जिला प्रशासनों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। मानसून की विदाई के बाद दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में उमर भरी गर्मी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 सितंबर के बाद दिल्ली एनसीआर में मौसम करवट ले सकता हैं।

ALSO READ: Weather Update : यूपी से बंगाल तक कई स्थानों पर भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

मध्य प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर करवट ली है। रविवार को इंदौर संभाग के अलीराजपुर, धार, बड़वानी और खरगोन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। अलीराजपुर, धार, बड़वानी और खरगोन में अगले 24 घंटे में 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश होने की संभावना। 27-30 सितंबर तक मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और मध्य भारत में भी मानसून फिर असर दिखाएगा।

स्काईमेट वेदर (Skymetweather) के अनुसार, अगले 2 दिनों में राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के शेष हिस्सों से साथ ही मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी संभव है। उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी, उत्तर ओडिशा और उत्तर आंध्र प्रदेश तट पर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन, लो प्रेशर सिस्टम में मिल गया है। इस सिस्टम से एक ट्रफ रेखा दक्षिण महाराष्ट्र तट तक फैली हुई है, जो तेलंगाना और उत्तर आंतरिक कर्नाटक से होकर गुजर रही है।

ALSO READ: Weather Update : कोलकाता से मराठवाड़ा तक बारिश का कहर, कई राज्यों में IMD का अलर्ट

स्काईमेट वेदर (Skymetweather) के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान, केरल, तेलंगाना और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में मध्यम से भारी बारिश हुई। विदर्भ, तटीय ओडिशा और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश, कुछ जगह भारी बौछारें पर दर्ज की गईं। तटीय कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, मराठवाड़ा, कोकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, झारखंड, गंगा-पश्चिम बंगाल और दक्षिण मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई। वहीं दक्षिण गुजरात, सिक्किम और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश देखी गई।

स्काईमेट वेदर (Skymetweather) के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान, अंडमान-निकोबार द्वीप, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, केरल और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश, कहीं-कहीं भारी देखने को मिल सकती है। छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप मे हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण गुजरात में हल्की बारिश हो सकती है।
Edited By : Chetan Gour
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें