मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
तुलसी हो या वाल्मीकि हो, या फिर कंबन महिर्षि हो,
रामायण तो बहुत सी है, पर सभी जो पढ़ते केवल
एक ही नाम, एक ही राम।
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
राम जो घर के सबसे बड़े थे,
प्रेम और करुणा से भरे थे,
पहुँच गए जो पुण्य धाम
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
मेरे जीवन की हैं वो
सारी सारी की सारी अनुभूति तमाम
आगे बढ़ना, चलते रहना मंज़िल को पाना,
कहते हैं वो, यही है काम
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
सुनने वाले हम सबकी अरदास
जब टूटती है जीवन की सांस
भजना है हम सबको, बस एक ही नाम
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
खुश रहना, जीवन जीना
बस अनुशासन की रखो लगाम
बाकी सब छोड़ दो उस पर, जिनका है बस एक ही नाम,
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
You may also like
सुबह उठते ही भूल से रसोई की इस चीज़ ना देखें, वरना अन्नपूर्णा रुठकर छोड देंगी घर, आ जाएगी द्ररिद्रता ∘∘
हिंदुओं के समर्थन में आए मौलाना, कहा- वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड का हो गठन ∘∘
इस एक चीज का सेवन करते ही ब्राह्मणों को लगता है ब्रह्म हत्या का घोर पाप, इस ब्राह्मण का श्राप कलियुग तक है जीवित ∘∘
अनिरुद्धाचार्य महाराज: एक प्रसिद्ध कथावाचक की पारिवारिक जिंदगी
3000 साल बाद की दुनिया का दावा करने वाला टाइम ट्रैवलर