ठाकुरद्वारा। तहसील क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर में बसे कृषक इंटर कॉलेज में शुक्रवार को खास मौका था। यहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख और बीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के डायरेक्टर वही कृषक इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बलराम सिंह ने शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो का फूलों के बुके से जोरदार स्वागत किया। पूरा माहौल उत्साह से भरा हुआ था, और हर तरफ तालियां गूंज रही थीं।
शिक्षकों के लिए ऐतिहासिक फैसलाइस मौके पर बोलते हुए शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लो ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ का ये कदम तो कमाल का है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने स्कूलों के टीचर्स को कैशलेस मेडिकल सुविधा देने का फैसला लिया है, जो पूरे टीचर कम्युनिटी के लिए बड़ी राहत वाली बात है। अब बीमारी की टेंशन में पैसे की फिक्र नहीं रहेगी। ढिल्लो ने आगे कहा कि उन्होंने सीएम से टीचर्स की सिक्योरिटी को लेकर सख्त नियम बनाने और वित्तविहीन टीचर्स के मानदेय बढ़ाने की गुजारिश की है। इससे टीचर्स बेफिक्र होकर बच्चों की पढ़ाई में और ज्यादा जोश के साथ जुट सकेंगे।
टीचर्स के हितों का रखा ध्यानकार्यक्रम के दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ. बलराम सिंह ने भी शिक्षक विधायक से खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि ये तो सब जानते हैं कि डॉ. ढिल्लो टीचर्स के हक के लिए हमेशा लड़े आते हैं। टीचर्स तो हमारे कल के भविष्य के आर्किटेक्ट हैं, जो बच्चों को सही रास्ता दिखाते हैं। डॉ. बलराम ने आगे मांग की कि एनपीएस की जगह ओपीएस लागू हो, सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स को भी ओपीएस का फायदा मिले और वित्तविहीन टीचर्स को इज्जतदार मानदेय मिले। इसके लिए शासन से जल्दी नियम बनाकर लागू करने की जरूरत है।
चुनावी अपील और जमावड़ाडॉ. बलराम ने मौजूद सभी प्रिंसिपल्स, मैनेजर्स और टीचर्स से अपील की कि आगामी एमएलसी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटर बनवाएं, ताकि टीचर्स की आवाज और मजबूत हो। इस दौरान भगतपुर ब्लॉक प्रमुख संतोष सिंह, बीएस इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल सुभाष कुमार, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कपिल चौहान, बीएस महाविद्यालय के प्राचार्य मुशाहिद उल्ला, हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सक्सेना, विवेकानंद इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ज्ञानप्रकाश सिंह, कुलदीप रघुवंशी, वीरपाल सिंह, रामगोपाल सिंह, कान्ताप्रसाद सिंह, संजीव कुमार, त्रिलोकचंद, योगेंद्र सिंह, कमल जोशी, राजपाल सिंह, प्रताप सिंह, भूदेव सिंह, पवन कुमार, विक्रांत नायक, अनिल कुमार, संदीप कुमार, सतीशप्रकाश जैसे कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। पूरा कार्यक्रम जोश और एकजुटता से भरा रहा।
You may also like
गुपचुप हो गई बड़ी डील... अमेरिका करेगा पाकिस्तान को एडवांस मिसाइलें सप्लाई
Keir Starmer On India Visit: 'कारोबार के अवसरों का लाभ उठाने की प्रतीक्षा…कहानी अभी खत्म नहीं हुई', मुंबई पहुंचने पर भारत की तारीफ कर बोले ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर
बस की छत पर गिरा भूस्खलन का मलबा, 15 की मौत
बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, नेता बोले, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
'कांतारा चैप्टर 1' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन धमाकेदार, महज 6 दिनों में पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा