दुबई में रहने वाली भारतीय महिला सीमा पुरोहित का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सीमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर किया, जिसका टाइटल था *’लाइफ गेव मी लेमन्स, एंड आई एम हियर टू रैंट अबाउट इट’। इस वीडियो में उन्होंने दिल खोलकर बताया कि कैसे मोटी सैलरी और शानदार जिंदगी के बावजूद उनकी जिंदगी में अब वो खुशी नहीं रही, जो बेंगलुरु में मामूली तनख्वाह के साथ थी। उनका ये वीडियो देखते ही देखते लाखों लोगों तक पहुंच गया और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है।
दुबई की चमक-धमक में गुम हुई खुशीसीमा ने अपने वीडियो में बताया कि बेहतर जिंदगी और मोटी कमाई के सपने लेकर वो दुबई पहुंची थीं। वहां उन्हें अच्छी नौकरी और भारी-भरकम सैलरी तो मिली, लेकिन अब उन्हें लगता है कि उनकी जिंदगी से कुछ बहुत जरूरी चीज गायब हो गई है। उन्होंने अपनी पहली नौकरी को याद करते हुए कहा, “बेंगलुरु में मेरी पहली सैलरी सिर्फ 18,000 रुपये थी। लेकिन उस वक्त मैं खुद को दुनिया की सबसे अमीर लड़की मानती थी।” सीमा का कहना है कि उस वक्त की सादगी और छोटी-छोटी खुशियां आज दुबई की चकाचौंध में कहीं खो गई हैं।
बेंगलुरु की छोटी-छोटी खुशियां थीं अनमोलसीमा ने बताया कि बेंगलुरु में उनकी जिंदगी कितनी सुकून भरी थी। दोस्तों के साथ हंसी-मजाक, लोकल ढाबों पर खाना, और साधारण सी जिंदगी उन्हें बहुत खुशी देती थी। लेकिन दुबई की तेज रफ्तार जिंदगी और वहां का अकेलापन उन्हें अंदर से तोड़ रहा है। उन्होंने कहा, “पैसा जरूरी है, लेकिन वो खुशी की गारंटी नहीं देता।” सीमा की ये बातें सुनकर उनके फॉलोअर्स भी भावुक हो गए। कई लोगों ने उनके वीडियो पर कमेंट्स किए और अपनी कहानियां शेयर कीं।
सोशल मीडिया पर छाई सीमा की बातेंView this post on InstagramA post shared by Seema (@seemapurohit018)
सीमा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। लोगों ने उनकी बातों से सहमति जताई और अपने अनुभव साझा किए। कुछ यूजर्स ने लिखा कि विदेश में रहने का ग्लैमर शुरू में तो अच्छा लगता है, लेकिन अपनों से दूरी और भावनात्मक खालीपन धीरे-धीरे भारी पड़ने लगता है। सीमा के इस वीडियो ने न सिर्फ भारतीयों बल्कि विदेश में रहने वाले कई लोगों के दिल को छू लिया। उनकी कहानी हमें याद दिलाती है कि जिंदगी में पैसा जरूरी है, लेकिन असली खुशी तो अपनों के साथ और सादगी में ही छुपी है।
You may also like
Job News: आईओसीएल की इस भर्ती के लिए जल्द कर दें आवेदन, पास में आखिरी तारीख
दिल्ली के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी
अश्वगंधा सिर्फ एक जड़ी-बूटी नहीं, संपूर्ण शक्ति का स्रोत भी, जानिए इसके चमत्कारी फायदे
Rashifasl 13 sep 2025: इन राशियों के जातकों के लिए मिला जुला होगा दिन, होगा आर्थिक लाभ, जाने राशिफल
अंडा चुराने गया था` चालाक युवक गुस्से में आई मोरनी ने किया ऐसा हमला कि याद आ गई नानी