सोने और चांदी की कीमतों में आज बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। जहां सोना लंबे समय बाद सातवें आसमान से धड़ाम से नीचे आ गिरा है, वहीं चांदी ने ऐतिहासिक ऊंचाइयों को छू लिया है। आज सोना 1777 रुपये सस्ता हुआ है, जिससे खरीदारों के चेहरे खिल गए हैं, लेकिन निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। दूसरी ओर, चांदी की कीमत में 2593 रुपये की जोरदार बढ़ोतरी हुई है। आइए, जानते हैं आज के ताजा रेट और बाजार के हाल।
यूपी में तूफानी बारिश का अलर्टमौसम विभाग ने यूपी में 11, 12, 13 और 14 अक्टूबर को तूफानी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
सोने-चांदी के ताजा भावआज 10 अक्टूबर 2025 को 24 कैरेट सोने की कीमत जीएसटी सहित 1,24,470 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं, चांदी ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीएसटी सहित 1,67,007 रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर छू लिया है। इस महीने सोना 5496 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है, जबकि चांदी का भाव 19,709 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा है।
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, आज 24 कैरेट सोना बिना जीएसटी 1,20,845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जबकि गुरुवार को यह बिना जीएसटी 1,22,629 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी भी बिना जीएसटी 1,59,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी और आज 1,62,143 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली है। IBJA दिन में दो बार सोने और चांदी के रेट जारी करता है।
अलग-अलग कैरेट सोने के रेट- 23 कैरेट सोना: आज 1777 रुपये सस्ता होकर 1,20,361 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जीएसटी के साथ इसकी कीमत 1,23,971 रुपये है।
- 22 कैरेट सोना: 1634 रुपये की गिरावट के साथ 1,12,274 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। जीएसटी के साथ यह 1,14,014 रुपये है।
- 18 कैरेट सोना: 1338 रुपये सस्ता होकर 90,634 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जीएसटी के साथ इसकी कीमत 93,353 रुपये है।
- 14 कैरेट सोना: 1044 रुपये की कमी के साथ 70,694 रुपये पर खुला और जीएसटी सहित 72,814 रुपये पर पहुंचा।
ध्यान दें, इन कीमतों में मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है। अगर आप सोने या चांदी के गहने खरीदने जा रहे हैं, तो बाजार जाने से पहले जीएसटी और मेकिंग चार्ज के साथ रेट जरूर चेक कर लें।
क्या सस्ता होगा सोना?एस्पेक्ट बुलियन एंड रिफाइनरी के सीओ दर्शन देसाई का कहना है कि मध्य पूर्व में तनाव कम होने से निवेशक सुरक्षित संपत्तियों जैसे सोने में मुनाफा वसूल रहे हैं, जिससे कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। फिर भी, सोना लगातार आठवें हफ्ते बढ़त की राह पर है।
देसाई ने आगे बताया, “अल्पकालिक तौर पर भू-राजनीतिक जोखिमों में कमी और मजबूत अमेरिकी डॉलर के कारण सोने की कीमतों पर दबाव रह सकता है। लेकिन, अमेरिकी सरकार के बंद होने का जोखिम, फेडरल रिजर्व की स्वायत्तता पर चिंताएं और मंदी की आशंकाओं के चलते कम कीमतों पर खरीदार आकर्षित हो सकते हैं।”
पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार जैन के अनुसार, सोने को 3,944 डॉलर और 3,910 डॉलर पर सपोर्ट मिल रहा है, जबकि 4,040 डॉलर और 4,080 डॉलर पर रेजिस्टेंस है। चांदी को 46.40 डॉलर और 45.50 डॉलर पर सपोर्ट और 48 डॉलर व 48.80 डॉलर पर रेजिस्टेंस मिल रहा है।
You may also like
Jolly LLB 3: चौथे शुक्रवार पर बॉक्स ऑफिस पर मामूली वृद्धि
उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय को मिली सम्राट विक्रमादित्य के नाम से नई पहचान
पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला गिरफ्तार
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया करवाचौथ
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल का रोना और नेहल चुडासमा बनीं नई कैप्टन