ग्वालियर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने जन्मदिन के बहाने एक युवती को अपने जाल में फंसाया। उसने पहले होटल में बुलाकर शादी का वादा किया, फिर उसका भरोसा तोड़कर दुष्कर्म किया। अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। यह घटना यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र की है, जहां पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई है।
भरोसे का गलत फायदापीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह लक्ष्मीगंज की रहने वाली है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात वार्ड 61, सत्यम ग्रीन में रहने वाले रोहित माहौर से हुई थी। 19 मई को रोहित ने उसे अपने जन्मदिन के जश्न के बहाने गोविंदपुरी के एक होटल में बुलाया। वहां उसने युवती को प्रपोज किया और शादी का वादा करके उसका विश्वास जीत लिया। लेकिन इसके बाद उसने धोखे से युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
बार-बार बनाया हवस का शिकारपीड़िता का कहना है कि यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। रोहित उसे बार-बार होटल बुलाता रहा और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था। जब भी युवती ने शादी की बात उठाई, रोहित ने साफ मना कर दिया। इतना ही नहीं, उसने धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो अंजाम बुरा होगा। इस डर से युवती चुप रही, लेकिन उसकी हरकतों से तंग आकर आखिरकार उसने हिम्मत दिखाई।
परिवार को बताई पूरी बातआरोपी की धमकियों और लगातार परेशान करने से तंग आकर युवती ने अपने परिवार को सारी सच्चाई बता दी। इसके बाद परिजनों के साथ वह यूनिवर्सिटी थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रोहित माहौर के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस की तलाशी तेजसीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई है, जो जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।
You may also like

नई-नवेलीˈ दुल्हन ने रात के 12 बजे कमरे में बुलाया बॉयफ्रेंड को, फ़िर जो हुआ देख सब रह गए हैरान﹒

दिनभरˈ पानी पीना भूल जाते हैं तो संभल जाइए आपकी इसी आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारी﹒

कमˈ जेवर देख भड़क उठी दुल्हन, तो दूल्हे के सगे-संबंधियों को ही बनवा लिया बंधक, जानिए क्या है पूरी कहानी﹒

रोजˈ खाली पेट सिर्फ 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलते हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान﹒

ट्रंप के बयान पर भारत मार सकता है चौका, तहलका मचाने का सबसे बड़ा मौका, चीन-PAK की सिट्टी-पिट्टी होगी गुम




