कुशीनगर। सोमवार की दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद 6 शव दरवाजे पर पहुंचा तो रिश्तेदारों और गांव वालों की भीड़ जुट गई, महिलाएं चीखने लगी, अंतिम संस्कार के लिए शव छोटी गंडक नदी के रगरगंज घाट पर पहुंचा जहां एक ही चिता पर सभी शव को जलाया गया, चिता में आग लगने के बाद घाट पर मौजूद लोगों की आंखें भर आई और परिवार के सदस्य दहाड़े मारने लगे।
मिली जानकारी के अनुसार रामकोला थाना क्षेत्र के नरायनपुर चरगंवा गांव निवासी विकास मद्धेशिया की बारात रविवार की शाम को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के देवगांव के अमवा टोला निवासी राजेंद्र के घर गई थी। बारात में शामिल होने के दिल्ली से आए इसके चचेरे भाई 35 वर्षीय योगेंद्र मद्धेशिया, इसका छोटा भाई 30 वर्षीय हरेंद्र मद्धेशिया, 28 वर्षीय रंजीत मद्धेशिया, 32 वर्षीय मुकेश मद्धेशिया, राजकिशोर, कार चालक 30 वर्षीय ओमप्रकाश,कुसमहा गांव के धुरचिया टोला निवासी 27 वर्षीय भीम यादव, योगेंद्र मद्धेशिया के बहनोई कसया थाना क्षेत्र के भठही गांव निवासी 32 वर्षीय बजरंगी बारात में जाने के लिए देर रात को घर से ओमप्रकाश के कार से निकले, कार पड़रौना-खड्डा मुख्य मार्ग पर अभी नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली शुक्ल गांव के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गई, इस हादसे में दूल्हे के तीन चचेरे भाईयों सहित छह लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोग जीवन और मौत से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में जूझ रहे हैं।
टक्कर इतनी तेज हुई कि कार में सवार सभी लोग दब गए, सूचना पर आस-पास के गांव वाले और पुलिस पहुंची, हथौली, रॉड, डंडे के मदद से लोगों ने कार सवारों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली तो पुलिस गैस कटर मंगाई और एक घंटे प्रयास के बाद लोगों को किसी तरह बाहर निकाकर एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, इस हादसे में दूल्हे के तीन चचेरे भाईयों सहित छह लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से दोनों घायलों का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है।
वही हादसे में मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लेकर दरवाजे पर पहुंची। शव को देख गांव में मातम छा गया, सभी की पत्नी अचेत हो गई, गांव के युवा भी रो पड़े। घाटनरायनपुर चरगंवा से सभी सभी चिंताए निकली तो रगरगंज घाट पर एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ गई, घाट पर करीब ढाई बजे शव पहुंचा, एक चिता पर सभी शव को जलाए गए। सभी के परिजनों ने एक ही चिता पर अलग-अलग आग दिया। वहां मौजूद लोगों केे मुंह से सिर्फ एक ही बात निकल रहा था भगवान यह क्या किए। कई थानों की पुलिस भी घर से लेकर घाट तक तैनात रही।
You may also like
गर्मी से जल्द मिलेगी राहत? जानें कब और कहां बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश का भी अनुमान
विक्की-कैटरी अपने फ्लैट के लिए हर महीने 17 लाख रुपए देंगे
Google Wallet May Soon Let You Add a Card by Simply Tapping It
Tika Ram Jully ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं पर बनाया जा रहा है दबाव
अपने परिवार को अगर नहीं बनाना कंगाल, तो फौरन घर से बाहर कर दें ये 7 सामान ⤙