त्योहारों के इस धमाकेदार मौसम में कर्नाटक के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक धांसू खुशखबरी आ गई है। राज्य सरकार ने बुधवार को दिवाली का सुपर गिफ्ट देते हुए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) में 2% की शानदार बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया।
इस नई बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का DA उनके मूल वेतन (Basic Pay) के 12.25% से कूदकर अब 14.25% हो गया है। ये फैसला राज्य के लाखों परिवारों की दिवाली की रौनक को दोगुना करने वाला है, क्योंकि अब जेब में एक्स्ट्रा पैसे का इंजेक्शन लगेगा!
कब से लागू होगा ये फायदेमंद DA, और किसे मिलेगा तोहफा?सरकार के आधिकारिक आदेश के मुताबिक, DA की ये नई दरें 1 जुलाई 2025 से रेट्रोएक्टिव यानी बैकडेट से लागू हो जाएंगी। मतलब, कर्मचारियों को न सिर्फ बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी, बल्कि जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के महीनों का पूरा बकाया एरियर भी हाथ लगेगा। ये लाभ राज्य सरकार के तमाम कर्मचारियों को तो मिलेगा ही, साथ ही सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के स्टाफ और पेंशनभोगियों, जिसमें फैमिली पेंशन लेने वाले भी शामिल हैं, सबको फायदा होगा।
आखिर क्यों बढ़ा DA, महंगाई से कैसे मिलेगी राहत?DA का मतलब ही है महंगाई से जूझते कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत देना। ये भत्ता साल में दो बार, जनवरी और जुलाई में रिवाइज होता है। कर्नाटक सरकार का ये कदम केंद्र सरकार के DA बढ़ाने के फैसले के बाद आया है। इससे न सिर्फ कर्मचारियों की पॉकेट भारी होगी, बल्कि त्योहारी सीजन में बाजार की डिमांड भी जोर पकड़ेगी। कर्मचारी यूनियनों ने इसकी तारीफ की है और इसे वर्कर्स के फायदे का पॉजिटिव स्टेप बताया है।
सरकारी खजाने पर कितना बोझ, फिर भी क्यों जरूरी?इस फाइनेंशियल ईयर में राज्य सरकार ने DA बढ़ाने का ये दूसरा तोहफा दिया है। पहले मई में इसे 10.75% से 12.25% किया गया था। हां, इससे सरकारी खजाने पर एक्स्ट्रा फाइनेंशियल लोड पड़ेगा, लेकिन सरकार इसे कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने और उन्हें फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग बनाने का जरूरी कदम मान रही है।
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव में एंट्री के साथ सामने आया खेसारी लाल यादव का दबंग अवतार, रिलीज किया नया गाना
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस की सख्ती, सड़क किनारे ठेला-खोमचा जब्त करने का आदेश
दीपावली पर विशेष रेलगाड़ियों का संचालन 18 से
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद से 2100 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण : अमित शाह
रूसी सेना में जबरन भर्ती किया गया हैदराबाद का अहमद, भारतीय दूतावास ने मामले में किया हस्तक्षेप