ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन ने अपने 14,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कंपनी की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ह्यूमन रिसोर्सेज बेथ गैलेटी ने मंगलवार, 28 अक्टूबर को इन कर्मचारियों को ईमेल के जरिए टर्मिनेशन लेटर भेजा। गैलेटी ने ईमेल में साफ लिखा कि कर्मचारियों के सभी एक्सेस तुरंत बंद कर दिए गए हैं। जो लोग अभी अमेजन ऑफिस में मौजूद हैं, जरूरत पड़ने पर सिक्योरिटी उन्हें बिल्डिंग से बाहर निकालने में मदद करेगी। प्रभावित कर्मचारियों को 90 दिनों की पूरी सैलरी और बेनिफिट्स, सेवरेंस पैकेज और जॉब प्लेसमेंट में सहायता मिलेगी।
2023 के बाद अमेजन का सबसे बड़ा लेऑफकोरोना महामारी के बाद 2022-2023 में हुई 27,000 कर्मचारियों की छंटनी के बाद यह अमेजन में सबसे बड़ी कटौती है। ये छंटनी कंपनी के 3.5 लाख व्हाइट-कॉलर (कॉर्पोरेट) कर्मचारियों का करीब 4% हिस्सा है। हैरानी की बात ये कि कंपनी ने तिमाही में 18 बिलियन डॉलर (करीब ₹1.6 लाख करोड़) का मुनाफा कमाया है, फिर भी ये कदम उठाया गया।
सीईओ की गुमनाम कंप्लेंट लाइन से खुलासासीईओ एंडी जासी ने कहा था कि एआई टूल्स के बढ़ते इस्तेमाल से नौकरियां और कम होने की आशंका है। खासकर उन कामों में जहां बार-बार एक ही तरह का रूटीन वर्क होता है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने एक एनोनिमस यानी गुमनाम कंप्लेंट लाइन शुरू की थी, ताकि जो लोग काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें चिह्नित किया जा सके। इसमें करीब 1,500 रिएक्शंस आए।
2027 तक 1 लाख करोड़ रुपए की बचत का प्लानआंतरिक दस्तावेजों से पता चला है कि ये रोबोट्स हर आइटम को चुनने, पैक करने और डिलीवर करने में 30 सेंट (लगभग 2.5 रुपए) तक की बचत करेंगे। 2025 से 2027 के बीच कुल 12.6 अरब डॉलर (लगभग 1 लाख करोड़ रुपए) की बचत होने का अनुमान है।
ऑपरेशंस का 75% ऑटोमेट करने की तैयारीअमेजन का प्लान ऐसे वेयरहाउस बनाने का है जहां कम से कम इंसान काम करें। ये वेयरहाउस सुपरफास्ट डिलीवरी के लिए डिजाइन किए जाएंगे। कंपनी की रोबोटिक्स टीम का फाइनल प्लान ऑपरेशंस का 75% हिस्सा ऑटोमेट करने का है। अमेजन ऑपरेशन्स को बेहतर बनाने और महामारी के पीक डिमांड के दौरान हुई ओवर हायरिंग को बैलेंस करने के लिए अपने करीब 30,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है।
लोग क्यों सर्च कर रहे अमेजन लेऑफ?इसके बाद लोग लगातार कंपनी के बारे में सर्च कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों का ग्राफ देखें तो साफ पता चलता है कि अचानक ‘अमेजन लेऑफ एम्प्लॉइज’ (amazon layoffs employees) का सर्च ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ा है।
You may also like

बार-बारˈ पेशाब आना और भूख न लगना कहीं किडनी को नुकसान तो नहीं हो रहा?﹒

Ayushmanˈ Card होने पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहे मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत﹒

शोध, सृजन और आलोचना के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएं छात्र: प्रो. कीर्ति पाण्डेय

भाजपा सरकार युवाओं को देती है आगे बढ़ने का उचित मंच : अनूप गुप्ता

स्वदेशी से विकसित भारत की ओर, भाजयुमो के युवा सम्मेलन में गूंजी आत्मनिर्भरता की हुंकार




