उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां एक जूस वाले की शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद हो गई। आरोप है कि उसने पहले एक कपड़े से अपने प्राइवेट पार्ट को साफ किया और फिर उसी कपड़े को जूस के बर्तन में डाल दिया। इस घिनौनी हरकत को एक युवती ने अपनी आंखों से देख लिया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस पर जमकर गुस्सा जता रहे हैं।
जूस वाले ने दी ये सफाईयह घटना देहरादून के एसएसपी ऑफिस के बाहर कोर्ट तिराहे पर हुई। यहां एक विशेष समुदाय का शख्स अपनी रेहड़ी पर जूस बेचता है। शनिवार को एक युवती ने उसे इस शर्मनाक हरकत को अंजाम देते देख लिया। जब युवती ने उससे इस गंदी हरकत का कारण पूछा, तो जूस वाले ने जवाब दिया कि उसके पेट के निचले हिस्से में फुंसी हो गई थी, जिसे वह साफ कर रहा था। उसने युवती से माफी भी मांगी, लेकिन इस जवाब ने लोगों का गुस्सा और भड़का दिया।
पुलिस ने उठाया सख्त कदमघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को कोतवाली ले गई। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि आरोपी की रेहड़ी को सीज कर दिया गया है और उसके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही, उसे भविष्य में उस जगह पर रेहड़ी न लगाने की सख्त हिदायत दी गई है।
स्थानीय लोगों का गुस्साDehradun : जूसवाले की शर्मनाक करतूत जिस कपड़े से किया प्राइवेट पार्ट साफ उसी को रखा जूस के बर्तन मे 🥲सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल। आरोपी बिलावल गिरफ्तार,रेहड़ी सीज। pic.twitter.com/VNEc4fRfeL
— Rachana bhatt (@Rachnabhatt1010) October 6, 2025
इस घटना ने स्थानीय लोगों में जबरदस्त नाराजगी पैदा की है। लोग इस तरह की घिनौनी हरकत पर हैरानी जता रहे हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
You may also like
मांडवी जिला परिषद शाला में विद्यार्थियों को दी गई वन्यजीव संरक्षण की जानकारी
खड़गपुर रेल मंडल में चला विशेष स्वच्छता अभियान, डीआरएम ने दी जानकारी
क्या बिग बॉस 19 में दीपक चाहर की बहन ने मचाई हलचल? जानें तान्या और मालती की जंग का सच!
प्रियंका गांधी का प्रधानमंत्री मोदी को पत्र, वायनाड भूस्खलन के पीड़ितों के कर्ज माफ करने का किया आग्रह
प्रकृति का साथ, स्क्रीन से दूर: चर्चा में नोबेल विजेता का डिजिटल विराम