Bhabhi Dance Video : सोशल मीडिया के इस दौर में शार्ट वीडियो या डांस की रील वीडियो किसे बनाना पसंद नही होता है। हर किसी में अपने कंटेंट द्वारा फॉलोइंग या सब्सक्राइबर बढ़ाने के जंग लगी रहती है। वैसे आपने ये नोटिस जरूर किया होगा की इस समय जितने भी रील लाइफ या डांस वीडियो वो अधिकतर भोजपुरी गाने पर बन रहे है। लोगों का मानना है की भोजपुरी सॉन्ग के बोल बीट व बोल काफी शानदार लगते है।
जिसको सुनने में काफी मजा आता है और इन्ही गाने पर देसी भाभी डांस भी हो जाए तो बात ही कुछ और है।हाल ही में इंस्टा पर एक रील वीडियो वायरल हुआ जिसमे एक देसी भाभी डांस साड़ी में भोजपुरी सॉन्ग करब न ब्याह पर अपने जलवे दिखाती नजर आई। आइए इस रील वीडियो को देखते है और बात करते है।
इस समय भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज द्वारा गाया गाना सॉन्ग करब न ब्याह तू माछी मरब इस समय काफी ट्रेंडिंग में है।इस पर आए दिन रील वीडियो बनते रहते है।इस रील वीडियो में खूबसूरत लड़की एक ग्रीनिश साड़ी पहने हुए है।उन्होंने अपने बाल को एक स्टाइलिश लुक में रखा हुआ है।माथे पर एक छोटी बिंदी और होठों पर लगी लाल लिपस्टिक में ये बेहद शानदार दिखाई दे रही है।वो गाने के बोल को प्रॉपर तरीके से लिप्सिंग करती नजर आ रही है।वो अपने कमर और पेट को जिस तरह से हिला रही है उसको देखके तो लग रहा है इनके सामने बेली डांसर भी फेल है।इनके एक्सप्रेशन तो देखने लायक है जो भी देखे बस पागल सा ही हो जाए। चहरे पर स्माइल इनके खूबसूरती को और निखार रहा है और डांस भी देखने में काफी मनमोहक व लुभावना लग रहा है।
View this post on InstagramA post shared by Neetu (@i_am_neetusharma)
You may also like

Jharkhand Weather: झारखंड में शीतलहर का अलर्ट, 10 से 12 नवंबर तक 6 जिलों में कड़ाके की ठंड की चेतावनी

दूसरे चरण में नेताओं के रिश्तेदारों, मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों की किस्मत होगी तय! जानिए कौन सी सीट पर किस माननीय की प्रतिष्ठा दांव पर

बिहार चुनाव : स्मृति ईरानी ने की मताधिकार के इस्तेमाल की अपील, एनडीए की जीत का दावा

Delhi NCRˈ Night Life NCR की इन 6 जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी﹒

रेखा पर क्यों नहीं दिखता उम्र का असर, अभिनेत्री ने बताया अपनी खूबसूरती का राज





