कानपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शहर के दक्षिण इलाके में बन रहा यह अस्पताल लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा केंद्र होगा. हमने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी बचे हुए कार्यों को त्वरित गति से पूरा करके इसे शीघ्र ही जनता को समर्पित किया जाए. यह बातें गुरुवार को सांसद रमेश अवस्थी ने कही.
शहर के दक्षिण इलाके में बना 100 बेडों का आधुनिक अस्पताल अपनी स्थापना के एक साल बाद भी जनता के लिए नहीं खुल सका है. इस स्थिति पर कार्रवाई के लिए सांसद रमेश अवस्थी और किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. हरिदत्त नेमी भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने अस्पताल परिसर में पाई गई छिट-पुट खामियों और व्यवस्थापकीय कमियों को चिन्हित किया और उन्हें शीघ्र दूर करने के कड़े निर्देश दिए.
विधायक महेश त्रिवेदी ने इस देरी पर असंतोष जताते हुए कहा कि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए और इस दिशा में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी ने बताया निरीक्षण का उद्देश्य अंतिम बाधाओं को दूर करना था. सभी आवश्यक कार्यों पर तेजी से अमल किया जा रहा है ताकि अस्पताल जल्द से जल्द चालू किया जा सके.
उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल के शुरू हो जाने से साउथ सिटी और आस-पास के इलाकों के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी, जिन्हें अभी दूरस्थ अस्पतालों का रुख करना पड़ता है.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
गेविन लार्सन दोबारा बने न्यूजीलैंड के चयन प्रबंधक
मिर्गी के सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े` और शेयर करे
चलती ट्रेन से मोबाईल गिर जाए तो ऐसे आसानी से` मिल जाएगा, बस फॉलो करनी होगी ये स्टेप्स
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम