औरैया, २८ अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के बख्ताबरपुर गांव में बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। माैके पर पहुंची थाना पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
दिबियापुर थाना प्रभारी ने गुरुवार काे बताया कि बख्ताबरपुर गांव में रहने वाले गंगा सिंह (45) काे बुधवार की बीती रात करीब तीन बजे घर के पास आटा पीसने वाली चकिया के पाट से छोटे बेटे ने हमला कर दिया। हमले में गंगा सिंह बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख जिला अस्पताल चिचोली के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस सूचना पर थाना पुलिस गांव पहुंची और शव काे कब्जे में लेकर पूछताछ की। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन घरेलू विवाद को घटना का कारण बताया जा रहा है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए आराेपित काे पकड़ते हुए कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
'भारत ने हमें बंधकों की तरह जहाज़ में बिठा कर समंदर में फेंक दिया'- रोहिंग्या शरणार्थियों की आपबीती
MOTN Poll: क्या पीएम मोदी के काम से खुश है देश? ताजा सर्वे में जनता ने किया सनसनीखेज खुलासा
बिहार : कटिहार में कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा
बिहार में 2,400 मेगावाट के ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्लांट के लिए अदाणी पावर को मिला लेटर ऑफ अवार्ड
मजेदार जोक्स: शादी के बाद दुनिया बदल जाती है