रायपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Chhattisgarh में अगले 24 घंटों के भीतर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने जशपुर, कोरबा, रायगढ़, नारायणपुर सहित 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश की यह स्थिति 23 से 27 सितंबर तक बनी रहेगी. राजधानी रायपुर में भी इस दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है . इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इससे प्रदेश में समुद्र से नमी वाली हवा आएगी. 25 सितंबर से एक नया सिस्टम बन रहा है. 27 सितंबर से सिस्टम दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्रप्रदेश के तटों को पार करेगा. जिसका प्रभाव छत्तीसगढ़ पर पड़ेगा.
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवा के साथ मध्यम वर्षा की संभावना जताई है.यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.जबकि कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर में हलकी वर्षा की संभावना जताई गई है. इन क्षेत्रों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों आज दिन भर बादल छाए रहने की संभावना जताई है.
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
खिलाड़ियों के बीच बहस या इशारेबाजी खेल का हिस्सा : सुनील सग्गी
हरिद्वार: जीएसटी में छूट से हेल्थ सेक्टर में राहत, मेडिकल स्टोर संचालक बोले– 'मरीजों को मिलेगा लाभ'
जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी को हाउस ऑफ लॉर्ड्स लंदन में मिला ग्लोबल क्यूएस 5-स्टार उत्कृष्टता सम्मान
सिर्फ दो बूंद गर्म पानी के` साथ मौत को भी टालें और हर बीमारी को जड़ से करें खत्म
102 साल के बुजुर्ग ने गाजे-बाजे` से निकाली अनोखी बारात कहा- थारा फूफा अभी जिंदा है..