श्रीनगर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस के महानिरीक्षक वीके बिरदी ने बुधवार को अभियान के 13वें दिन कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के वन क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों की तलाश अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। अखल वन क्षेत्र में एक अगस्त को शुरू हुए अभियान के बाद से अब तक दो सैन्यकर्मी शहीद हो चुके हैं और नौ घायल हुए हैं। मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक बिरदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल के मौके पर संवाददाताओं से कहा कि अखल अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अभियान का विवरण समय आने पर साझा किया जाएगा। यह हाल के वर्षों में कश्मीर घाटी में सबसे लंबा आतंकवाद विरोधी अभियान है। इस अभियान में मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
अधिकारी ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम श्रीनगर शहर में होगा,जहां वीवीआईपी सलामी देंगे। इसके लिए श्रीनगर पुलिस ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के साथ मिलकर बहुस्तरीय व्यवस्था की है। ऊंची इमारतों पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।——————–
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फटˈ पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी!
Video viral: मेट्रो में लड़की ने खुलेआम किया लड़के के साथ ये काम, चुपचाप सहता रहा, फिर जो हुआ वीडियो हो गया वायरल ....
ममता बनर्जी ने 'कन्याश्री' योजना की 12वीं वर्षगांठ पर जताया गर्व, बंगाल की महिलाओं से खास अपील
महाराष्ट्र के मालाड में पीएम मुद्रा योजना के नाम पर 33 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
रामकृष्ण परमहंस: मां काली के उपासक और स्वामी विवेकानंद के गुरु, शिक्षाएं ऐसी जो आज भी प्रासंगिक