अगली ख़बर
Newszop

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का किसानों ने भावांतर योजना शुरू करने पर किया आत्मीय स्वागत

Send Push

image

– किसानों ने पुष्प-वर्षा कर दिया धन्यवाद

भोपाल, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . मध्‍य प्रदेश के Chief Minister डॉ. मोहन यादव का sunday को उज्जैन में किसानों ने द्वारा आत्मीय स्वागत कर भावांतर योजना शुरू करने के लिए आभार माना. Chief Minister डॉ. यादव के पुलिस लाइन उज्जैन हैलीपेड पहुंचने पर बड़ी संख्या में किसानों ने पुष्पमाला और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. Chief Minister का स्वागत करने किसान भाई सोयाबीन भावांतर के लिए Chief Minister जी का धन्यवाद की तख्तियां लेकर हैलीपेड पहुंचे.

Chief Minister डॉ. यादव ने किसानों का अभिवादन करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों की हितैषी सरकार है. किसानों के हित के लिए सरकार के पास राशि की कोई कमी नहीं है. किसान-कल्याण हमारी पहली प्राथमिकता में है. किसानों के लिए राज्य सरकार अनेक योजनाएं भी संचिालत कर रही है. सोयाबीन उत्पादक किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम मिले इसके लिए भावांतर योजना शुरू की गई है. ऐसे किसान जिन्हें निर्धारित समर्थन मूल्य से कम दर मिली है. उसके अंतर की राशि राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी. किसानों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होने दिया जायेगा.

स्वदेशी मेला-प्रदर्शनी में खरीदे खादी के कपड़े

Chief Minister डॉ. यादव ने हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए आहवान पर खादी ग्राम उद्योग मंडल द्वारा आयोजित की गई स्वदेशी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. Indian ज्ञानपीठ परिसर में आयोजित स्वदेशी मेला-प्रदर्शनी में Chief Minister डॉ. यादव ने स्वयं के लिए खादी के कुर्ते का कपड़ा खरीदा और अपने मोबाइल वॉलेट से भुगतान किया. Chief Minister डॉ. यादव ने खादी ग्रामोद्योग मंडल और Indian ज्ञानपीठ परिवार के द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी को सराहा. उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनियों को प्रदेश में सभी जगह पर लगाया जाना चाहिए, जिससे जनता स्वदेशी अभियान को आगे बढ़ाये और और स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूक होकर उनका लाभ लें.

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें