खड़गपुर, 8 नवम्बर (Udaipur Kiran) . रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), खड़गपुर मंडल ने यात्री सुरक्षा, सतर्कता और मानवीय सेवा के प्रति अपने समर्पण को एक बार फिर प्रमाणित किया है. अधिकारियों ने Saturday जानकारी दी कि नवंबर के प्रथम सप्ताह में आरपीएफ कर्मियों द्वारा कई सराहनीय और संवेदनशील कार्रवाइयां की गईं.
आरपीएफ पोस्ट हिजली के कर्मचारियों ने छह नवम्बर को ट्रेन संख्या 12801 में एक यात्री द्वारा छोड़ा गया नीले रंग का पिट्ठू बैग बरामद किया. सत्यापन के बाद लगभग चार हजार रुपये मूल्य के कपड़ों से भरा यह बैग मयूरभंज (ओडिशा) निवासी राजेश कुमार मोहंता को सौंपा गया.
छह नवंबर को ही ट्रेन संख्या 18419 (पुरी–जयनगर एक्सप्रेस) में यात्रा कर रही रानी कुमारी नामक महिला यात्री ने हिजली स्टेशन पर प्रसव पीड़ा के दौरान एक बालिका को जन्म दिया. आरपीएफ, ‘मेरी सहेली’ और रेलवे चिकित्सा कर्मियों ने तत्काल सहायता प्रदान कर मां-बेटी को सुरक्षित रूप से रेलवे मुख्य अस्पताल, खड़गपुर पहुंचाया.
इसके अलावा, ट्रेन संख्या 12822 (धौली एक्सप्रेस) से तीन लापता नाबालिग बालकों को आरपीएफ/शालीमार और एस्कॉर्ट पार्टी ने खोजकर बचाया. बच्चों को अगले दिन चाइल्डलाइन हावड़ा को सुरक्षित सुपुर्द किया गया.
सात नवम्बर को आरपीएफ/टिकियापाड़ा पोस्ट ने एससीएनएल/खड़गपुर और मेरी सहेली टीम की मदद से ट्रेन संख्या 18006 (पुरुलिया–हावड़ा एक्सप्रेस) से एक लावारिस बैग बरामद कर उसके मालिक अजय कुमार झुनझुनवाला को सौंपा. उसी दिन आरपीएफ/आंदुल कर्मियों ने 21,000 रुपये मूल्य का रेडमी मोबाइल फोन बरामद कर उसकी स्वामिनी मौमिता दास को लौटा दिया.
अधिकारियों के अनुसार, ये सभी उदाहरण आरपीएफ कर्मियों की सतर्कता, ईमानदारी और जनसेवा की भावना को दर्शाते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

अमिताभ बच्चन ने कपिल शर्मा के शो की की तारीफ, साझा किया खास अनुभव

वंदेमातरम पर दादा शफीकुर्रहमान की राह पर चले संभल MP बर्क! मदरसे, मजहब और मजबूरी वाली बात कह दी

पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी: फर्जी दस्तावेजों का खुलासा

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने सरकारी अस्पतालों के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए सख्त दिशा-निर्देश

देसी भाभी का वायरल डांस वीडियो: इंटरनेट पर मचाई धूम





