वाराणसी, 25 अप्रैल . पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वाराणसी जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. शहर के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों— रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, घाटों और प्रमुख बाजारों—पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं और लगातार निगरानी कर रही हैं.
इसी के तहत, वाराणसी में रह रहे 10 पाकिस्तानी नागरिकों को नोटिस जारी किया गया है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जैसे ही शासन स्तर से अंतिम दिशा-निर्देश मिलेंगे, उन्हें शहर छोड़ना होगा. पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार इन 10 पाकिस्तानी नागरिकों में महिलाएं भी शामिल हैं. इनमें से एक वृद्ध महिला हिन्दू हैं और महमूरगंज क्षेत्र में अपने बेटे के साथ रहती हैं. उनके दो बेटे पाकिस्तान में हैं. नोटिस मिलने के बाद से वह महिला काफी उदास बताई जा रही हैं. इसी तरह कराची निवासी एक 85 वर्षीय वृद्ध शिवपुर में अपने भांजे से मिलने आए हैं. वे 45 दिन के विज़िटर वीज़ा पर भारत आए हैं, जिसमें से 40 दिन पूरे हो चुके हैं. बताया गया कि उनका परिवार भारत-पाक विभाजन के समय यहीं बस गया था और वह अपनी बहन से मिलने अक्सर वाराणसी आते रहते हैं.
गौरतलब हो कि पहलगाम की आतंकी घटना के बाद केन्द्र सरकार के सख्त आदेश के क्रम में काशी में आए हुए पाकिस्तानी नागरिकों के परिजन व रिश्तेदार कोतवाली स्थित एलआईयू के कार्यालय में पहुंचे. सभी ने अपनी बात रखी. अफसरों ने कहा कि शासनादेश आने के बाद उन्हें शहर छोड़ना पड़ेगा.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
इजरायल और जापान के राजदूतों की रक्षा सचिव से मुलाकात, भारत के साथ जताई एकजुटता
'पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेगा', केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में बड़ा फैसला
नेचा 2 : चीन की सबसे बड़ी एनिमेटेड फिल्म, भारत में होगी रिलीज !
कपिल देव ग्रांट थॉर्नटन आमंत्रण: चीमा ने दूसरे दिन 64 का शानदार कार्ड खेला
गर्लफ्रेंड पर चाकू से हमला, पेट्रोल डालकर आग लगा दी, ऐसे हुआ 10 साल तक चले प्रेम संबंध का खौफनाक अंत