– गुना में कलोरा डैम टूटने का खतरा, राहत कार्य में जुटी एनडीआरएफ और सेना
भोपाल, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में रूक-रूक कर बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। इस आसमानी आफत के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत है। नदी नाले उफान पर होने की वजह से कई रास्ते बंद हो गई है। आज कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। प्रदेश में में अगले दो दिन भारी बारिश होने की संभावना है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के बीचोंबीच में लो प्रेशर एरिया और दो ट्रफ की एक्टिविटी देखने को मिली। इस वजह से कई जिलों में भारी बारिश का दौर रहा। बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 6 जिले नीमच, मंदसौर, श्योपुर, गुना, आगर-मालवा और राजगढ़ में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, भोपाल, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट है। 24 घंटे में यहां साढ़े 4 इंच तक बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ आ गई है। गुना में 24 घंटे में 12.92 इंच बारिश हो गई। यहां कलोरा बांध की वेस्ट बीयर 15 फीट तक टूट गई है। पूरा डैम टूटने की आशंका है। इससे आसपास के गांवों के जलमग्न होने का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ और सेना को बुला लिया है। विदिशा में बेतवा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी किनारे मंदिर आधे डूब गए हैं। भोपाल, नर्मदापुरम और अशोकनगर में लगातार बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
प्रदेश में मंगलवार को भारी बारिश का दौर जारी रहा। अशोकनगर, श्योपुर, विदिशा समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात रहे। कई रास्ते भी बंद हो गए। रायसेन में 9 घंटे में ही 4.5 इंच पानी बरस गया। भोपाल में 1.9 इंच, शाजापुर में 1.7 इंच, नरसिंहपुर-सागर में 1.2 इंच, नर्मदापुरम, धार, ग्वालियर और पचमढ़ी में 1 इंच के करीब बारिश हुई। वहीं, उज्जैन-श्योपुर में पौन इंच और इंदौर, शिवपुरी-जबलपुर में आधा इंच पानी गिरा। इसके अलावा बैतूल, खंडवा, रतलाम, शाजापुर, छिंदवाड़ा, दमोह, मंडला, रीवा, बालाघाट, राजगढ़, विदिशा, खंडवा, अशोकनगर, दमोह, गुना, सीहोर, मुरैना, देवास, आगर-मालवा समेत कई जिलों में बारिश हुई।
सीहोर जिले के बुधनी के ग्राम नादनेर में नर्मदा नदी उफान पर है। घाट डूब गया है। नादनेर और माखन नगर को जोड़ने वाले पुल के ऊपर पानी आ गया है। इसी तरह विदिशा में बेतवा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बता दें कि प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। यहां सामान्य से 37 प्रतिशत तक ज्यादा पानी गिर चुका है। प्रदेश में अब तक औसत 26.2 इंच बारिश हो चुकी है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
अब चेहरे के दाग धब्बोंˈ से मिलेगा छुटकारा सिर्फ 30 दिनों में! नारियल तेल में मिलाएं ये एक चीज़ और देखें जादू
नीता अंबानी के पास हैˈ ऐसा फोन जिसकी कीमत में आ जाए बंगला जानिए क्यों है ये दुनिया का सबसे खास मोबाइल
ट्रेन में सरेआम लड़की नेˈ किया इतना गंदा काम सब देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video
सुशांत सिंह राजपूत के थेˈ सपने 50 लेकिन 39 रह गए अधूरे जिसकी वजह से तड़पती होगी आत्मा
चार बच्चों के बाप कोˈ दिल दे बैठी पांच बच्चों की मां घर से हुई फरार फेसबुक पर डाली शादी की फोटो तो…