गौतमबुद्ध नगर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . थाना फेस-वन क्षेत्र के हरौला गांव से एक 17 वर्षीय किशोरी लापता हो गई है. उसके पिता ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है.
थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार भड़ाना ने बताया कि बीती रात को एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह हरौला गांव में रहती है. महिला के अनुसार 3 नवंबर दोपहर के समय उसकी 17 वर्षीय बेटी घर से किसी काम से निकली लेकिन वापस नहीं आई. उन्होंने बताया कि महिला ने एक अज्ञात युवक पर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा करने का शक जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी को बरामद करने के लिए पुलिस की 2 टीमें बनाई गई हैं.
वही थाना सेक्टर -49 के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार भारद्वाज ने बताया कि बीती रात चरण आगरी पुत्र देबू आगरी निवासी सेक्टर 51 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 30 अक्टूबर को वह अपनी पत्नी गीता के साथ किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे. जब वह लौट कर आए तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा करण(13) घर पर नहीं है. पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपने बेटे को काफी खोज लेकिन वह नहीं मिला. पीड़ित ने बीती रात को इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
————–
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

विश्व कप जीतने के बाद भोपाल में क्रांति गौड़ ने खोले राज! बोलीं-खाने पीने को लेकर कोच ने दहशत भर दी थी...

Bihar Polls: क्या सांसद शांभवी चौधरी ने दो बार वोट दिया? दोनों उंगलियों पर लगी स्याही से मचा सियासी बवाल

'सलमान खान मेरी जिंदगी के पीछे पड़े हैं, अनजाने नंबर से फोन किया', सोमी अली वीडियो शेयर कर अब सुनाई नई दास्तान

2025 में गोल्डमैन सैक्स का रिकॉर्ड प्रमोशन! भारत के 49 कर्मचारी बने मैनेजिंग डायरेक्टर; न्यूयॉर्क और लंदन के बाद बेंगलुरु सबसे आगे

संजय खान की पत्नी जरीन खान का निधन, टीना अंबानी समेत कई सेलेब्स अंतिम विदाई देने पहुंचे





