लखनऊ, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास के पास एक युवती ने आत्मदाह का प्रयास किया है। सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने उसे बचा लिया।
युवती के बारे में अभी जो प्रारंभिक जानकारी मिली है कि वह नोएडा की रहने वाली बताई जा रही है। उसने शालीमार गार्डन थाना में दुष्कर्म की 24 जून को तहरीर दी थी, लेकिन कोई भी कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं की गई। 25 दिन बाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुदकमा दर्ज किया गया।
पीड़िता ने कई बार आरोपी की लोकेशन के बारे में भी जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस कार्रवाई न हाेने से परेशान युवती ने इंस्टाग्राम पर चेतावनी दी थी कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो खुदकुशी कर लेगी। उसके बाद भी नोएडा पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसी बात से आहत होकर आज युवती लखनऊ पहुंची है। इस मामले में गाैतमपल्ली थाना पुलिस युवती से पूछताछ करते हुए कार्रवाई कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
आमजन से व्यवहार ठीक रखें जनसेवक, दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं : मुख्यमंत्री योगी
नेपाल के प्रधानमंत्री ओली का सोशल मीडिया खिलाफ सख्त रुख, Gen Z Rebellion का दिया हवाला
फ़ीस और रिज़र्व फंड की बढ़ोतरी के बीच भारतीय स्टूडेंट्स के लिए ऑस्ट्रेलिया की पढ़ाई कितनी आकर्षक?
बुरी से बुरी` नज़र से बचाएगा फिटकरी और रुई का उपाय ऐसे करें इसक उपयोग
तस्वीरों में: दुनिया ने ऐसे देखा 'ब्लड मून'