लोहरदगा, 21 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) .लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के चेटर – जिंगी मुख्य पथ पर किसी घटना को अंजाम देने को लेकर हथियार के साथ घुम रहे एक आरोपित को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार करते हुए लोहरदगा जेल भेज दिया है.
Superintendent of Police सादिक अनवर रिजवी को सूचना मिली कि एक आरोपित चेटर गांव में हथियार लेकर घुम रहा है. एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. पुलिस चेटर गांव पहुंची तथा एक आरोपित को हिरासत में लिया. पूछताछ के क्रम में आरोपित ने अपना नाम जसीम पवरियां बताया. जांच के दौरान जसीम पवरियां के घर से पुलिस ने एक देशी कट्टा,दो जिंदा गोली, एक मिट्टी लगा गोली तथा 12 बोर का तीन गोली बरामद किया गय.थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि जसीम पवरियां किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. समय रहते पुलिस को सुचना मिल गई .इसके बाद छापामारी करते हुए आरोपित जसीम पवरियां को हथियार के साथ गिरफ्तार करते हुए लोहरदगा जेल भेज दिया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
रेलवे टिकट कालाबाजारी के आरोप में आरपीएफ ने किया एक को गिरफ्तार
महिला विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने डीएलएस नियम के तहत पाकिस्तान को 150 रन से हराया
पीकेएल-12: कप्तान विश्वास की धमक, बंगाल वारियर्स ने थलाइवाज को 44-43 से हराया
पीवीएल 2025: कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने अहमदाबाद डिफेंडर्स को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट को विदाई दी
जनता की आवाज का शायर: अदम गोंडवी और 'चमारों की गली' का विद्रोह