दुमका, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के मसलिया प्रखंड परिसर में मंगलवार को जनता दरबार सह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक बसंत सोरेन उपस्थित हुए। आमजन को संबोधित करते हुए विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनकर उसका त्वरित समाधान कर रही है।
उन्होंने कहा कि जनता दरबार केवल समस्याओं के निवारण का ही मंच नहीं है बल्कि यह जन-जन को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का माध्यम भी है। विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल और कृषि जैसे बुनियादी क्षेत्रों में सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्वयं आगे आएं और अधिकारियों के साथ सहयोग करें।
इस अवसर पर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि जनता दरबार सरकार और जनता के बीच सेतु का काम करता है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य शिकायतों का पारदर्शी और समयबद्ध समाधान करना है। उपायुक्त ने विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और शीघ्र निष्पादन करें। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक जनता की भागीदारी से ही विकास कार्यों में तेजी लाई जा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इसमें सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना, अबुआ आवास योजना, पेंशन स्वीकृति पत्र और अन्य सामग्रियां शामिल थीं। कार्यक्रम में अधिकारियों नेे ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित आवेदन भी लिया, जिसका निराकरण निर्धारित समय-सीमा में करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, प्रखंड स्तरीय अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविकाएं और कई ग्रामीण उपस्थित थेे।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
ऊंट पर कितने लोग थे, पैर देख बता` देते थे. एक बिना वर्दी का सैनिक जिसने पाकिस्तान के छुड़ाएं छक्के
महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है शतावरी, जानें फायदे
ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में दिल्ली पुलिस ने 25 वर्षीय युवक को किया गिरफ्तार
Samsung Galaxy M17 5G: 13000 रुपए से कम में लॉन्च हुआ ये धांसू फोन, कूट-कूटकर भरे हैं फीचर्स
ना श्मशान ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक` घर में रहती हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर