New Delhi, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को बीएसएफ के जवानों के साथ भाईदूज का पर्व मनाया. उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा कि सीमा पर डटे ये रक्षक जब अपने घर-परिवार से दूर रहते हैं, तो हम सबका कर्तव्य बनता है कि उनके परिवार की तरह उनका साथ दें, उनकी हर जरूरत का ध्यान रखें.
Chief Minister ने इसी भावना के साथ आज छावला स्थित बीएसएफ कैंप में पानी की पाइपलाइन का शिलान्यास किया. Chief Minister 11 अगस्त को जब वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान यहां आई थीं, तब वादा किया था कि सालों से चली आ रही पानी की समस्या का समाधान हमारी सरकार करेगी. आज उस वादे को निभाने का क्षण है. यही है हमारी सरकार की कार्यशैली, वचन से कर्म तक और सेवा से समाधान तक.
उन्होंने कहा कि जैसे हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर दीपावली जवानों के साथ मनाते हैं, वैसे ही दिल्ली सरकार भी अपने हर सुरक्षाकर्मी को परिवार मानकर उनके कल्याण और सुविधाओं के लिए समर्पित है. जल्द ही जवानों की मांग पर यहां सिंथेटिक ट्रैक का भी निर्माण कराया जाएगा, ताकि प्रशिक्षण और खेल दोनों के लिए उन्हें सर्वोत्तम सुविधाएं मिलें. Chief Minister ने भाईदूज के पावन पर्व की सभी वीर जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर विधायक संदीप सहरावत और सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like

टीवीके प्रमुख विजय 27 अक्टूबर को ममल्लापुरम में करूर भगदड़ पीड़ितों के परिवारों से मिलेंगे

IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने तोड़ दिया स्टीव स्मिथ का ये रिकॉर्ड, इन दिग्गजों की सूची में बनाई जगह

सुवेंदु अधिकारी की मुश्किलें बढ़ी, कलकत्ता हाईकोर्ट ने हटाया 'सुरक्षा कवच', पुलिस अब दर्ज कर सकती है FIR

शादीशुदा महिलाएं घर में अकेली रहती हैं तो करती हैं ये` काम पुरुष जरूर पढ़े

Shreyas Iyer ने दिलाई Kapil Dev की याद, सिडनी में पकड़ा सर्वश्रेष्ठ कैच; देखें VIDEO





