जींद, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा द्वारा आगामी सात सितंबर को महाराजा अग्रसेन स्कूल जींद में उत्तर भारत स्तरीय विवाह योग्य अग्रवाल युवक व युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने बताया कि यह आयोजन समाज का एक ऐतिहासिक महाकुंभ होगा। जिसमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ सहित कई राज्यों से हजारों अग्रबंधु जुटेंगे। गोयल ने बताया कि सम्मेलन को लेकर सभी 22 जिलों में अध्यक्षों के नेतृत्व में समितियां कार्यरत हैं वहीं साथ ही हरियाणा व आसपास के राज्यों में प्रचार के लिए 450 संयोजकों की टीम सक्रिय है। इस सम्मेलन में आज तक 800 से ज्यादा युवक युवतियां अपने पंजीकरण करवा चुके है।
पंजीकरण एक हजार से भी ज्यादा पार होकर एक रिकार्ड बनाएगा। इस परिचय सम्मेलन में सैंकड़ों पंजीकृत युवक व युवतियां मंच पर आकर अपने जीवन साथी के चयन हेतु परिचय देंगे। सम्मेलन में विभिन्न प्रदेशों से समाज के राष्ट्रीय नेता व अनेकों अतिथिगण शिरकत करेंगे। इस परिचय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज में रिश्तों की बढ़ रही समस्या को दूर करना है। इस परिचय सम्मेलन से जहां नई पीढ़ी को सुरक्षित व वैवाहिक मंच उपलब्ध होगा वहीं यह सम्मेलन समाज के रिश्तों को मजबूत करते हुए सामाजिक समरसता को बढ़ावा देगा।
गोयल ने बताया कि परिचय सम्मेलन के आयोजन की सफलता के लिए हरियाणा के सभी 22 जिलों में अध्यक्षों के नेतृत्व में समितियां कार्यरत हैं। वही साथ ही हरियाणा व आसपास के राज्यों में प्रचार के लिए 450 संयोजकों की टीम सक्रिय हैं। प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने कहा कि आज समाज में हमारी बहनों की उम्र 30, 30, 35-35 वर्ष होती जा रही है। उनके समय पर हाथ पीले हो जाने चाहिए थे लेकिन उचित रिश्ता न मिलने की वजह से उनकी उम्र पार होती जा रही है। इससे भी बुरी हालात हमारे भाइयों की है जिनकी उम्र दिनों दिन ज्यादा होती जा रही है लेकिन उनकी शादियां नही हो रही है। यह हमारे समाज में सबसे बड़ी चिंता का विषय है। वह चाहते हैं बहन भाइयों की शादी समय पर हो ताकि हर घर में खुशहाली आए। इसी संकल्प को लेकर वे पिछले 25 वर्षों से लगातार परिचय सम्मेलन करवा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
सीने में जमा बलगम हो या गले की कफ बस 1 गांठ से पाएं तुरंत राहत ऐसा असर की दवाइयाँ भी फेल हो जाएं`
ब्वॉयफ्रेंड को दिखा रही थी जलवा, पत्नी ने भेजा अपना गंदा वीडियो, देखते ही पति के उड़े होश, उठाया खौफनाक कदम`
आज का धनु राशिफल, 31 अगस्त 2025 : व्यापार में साझेदारी से मिलेगा लाभ, जीवन में आएंगी खुशियां
आज का वृश्चिक राशिफल, 31 अगस्त 2025 : करियर में समझदारी से काम ले, तनाव से दूर रहें
एक साल के बच्चे ने कोबरा को काटा, सांप की हो गई मौत`