वाराणसी, 22 अप्रैल . चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को निर्माणाधीन रिंग रोड फेज़-3 के अंतर्गत गंगा नदी पर बन रहे पुल और मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी.
सांसद वीरेंद्र सिंह ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि यदि मई के पहले सप्ताह तक पुल और मार्ग चार पहिया वाहनों के लिए नहीं खोला गया, तो वे वहीं धरना देने को विवश होंगे. उन्होंने कहा, “आप लोगों ने पहले भी कई बार समयसीमा तय की, लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ. अब यदि फिर से आपकी बातों पर अमल नहीं हुआ, तो इसकी पूरी ज़िम्मेदारी आपकी होगी.”
सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव जनहित को सर्वोपरि मानती है और किसी भी स्तर की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि निर्माण कार्य में रेलवे अथवा अन्य किसी प्रकार की बाधा है, तो सभी संबंधित विभागों को मिलकर उसका समाधान करना चाहिए, लेकिन कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण होना चाहिए.
निरीक्षण के दौरान सांसद ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) वाराणसी के परियोजना निदेशक से भेंट कर सड़क निर्माण कार्य की प्रगति पर चर्चा की. उन्होंने कार्य में तेजी लाने की मांग करते हुए कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर 28 अप्रैल को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलने का समय भी मांगेंगे, ताकि उन्हें ज़मीनी हालात से अवगत कराया जा सके. इस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अधिकांश कार्य पूरे हो चुके हैं और मई के पहले सप्ताह तक पुल चार पहिया वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा.
इसके पश्चात सांसद ने ‘भारत माला परियोजना’ के अंतर्गत जीरो पॉइंट से शुरू हो रहे सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. इस कार्य की प्रगति पर संतोष जता उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की रफ्तार और तेज की जाए. निरीक्षण के दौरान समाजवादी पार्टी के चंदौली जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
मुश्किल वक्त में याद रखें चाणक्य नीति की 5 बातें, हर राह हो जाएगी आसान' ι
चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को धनवान बनाती है ये आदतें, क्या आप में भी है? ι
चाणक्य नीति : पति इस चीज की मांग करे तो पत्नी कभी इनकार न करें, बिना शर्म दें ι
सुबह उठते ही न देखें ये चीजें, वरना होगी कामयाबी में रुकावट
आचार्य चाणक्य की नीति: महिलाओं के बारे में महत्वपूर्ण बातें