हल्द्वानी, 7 मई . देवभूमि उत्तराखंड के हल्द्वानी में आज शनिवार की सुबह तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली गई. यात्रा का नेतृत्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया.
भारतीय सशस्त्र बलों और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में मिनी स्टेडियम से शहीद पार्क तक निकाली गई यात्रा में सबसे आगे हाथ में तिरंगा लिए सीएम धामी और उनके साथ नैनीताल संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट व हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट चल रहे थे.
इस यात्रा के दौरान भारत माता की जय के जयकारे गुंजते रहे. वहीं इस दौरान सड़कों पर हर ओर लहराते हुए तिरंगे ही तिरंगे दिखे. यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्र की जनता ने भी अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया.
तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा के बाद सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी को आपरेशन सिंदूर की बधाई. साथ ही सभी जवानों का जो भारत की ओर से दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे थे, उन सभी का देवभूमि उत्तराखंड के मुख्य सेवक के रूप में सभी उत्तराखंडवासियो की ओर से अभिनंदन करता हूं. साथ ही पीएम मोदी का भी धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने पहले ही कहा था कि हम इन दुश्मनों, आतंकवादियों, अलगाववादियों व इन जेहादियों को मिट्टी में मिला देंगे. इन्हें ऐसा जवाब देंगे कि वे कभी भारत की ओर आंख उठाकर देखने की हिम्मत भी नहीं करेंगे. उनकी इसी नीति के चलते हम आतंकवाद के खिलाफ इस निर्णायकवार करने में सफल रहे हैं.
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के अवसर पर देश भर में आयोजित हो रही तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा केवल यात्रा नहीं है बल्कि ये भारतीय’सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करने का व उनको प्रोत्साहित करने का एक अवसर है. ये यात्रा इस बात का प्रतीक है कि हम आतंकिस्तान को मुहतोड़ जवाब देने के लिए हर दम तैयार हैं.
/ DEEPESH TIWARI
You may also like
इनामी बांग्लादेशी डकैत समेत दो गिरफ्तार, हथियार बरामद
शिमला : मानसून से पहले प्रशासन की तैयारी, डीसी ने दिये नालियों की सफाई के सख्त निर्देश
फतेहपुर: लूटपाट व हत्या के 25 साल पुराने केस में पांच दाेषियाें काे आजीवन कैद
डीपीआईआईटी ने जलवायु-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए जीईएपीपी से किया समझौता
भारत के साथ बनाना चाहते हैं सामान्य रिश्ते... पाकिस्तान और इंडिया में 'युद्ध' के बाद तालिबान का बड़ा बयान, मुनीर को लगेगी मिर्ची