जींद, 8 मई . जींद में ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी. इस दौरान पास से गुजर रहे डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने अपनी गाड़ी रोकी और घायलों की मदद करते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया. डिप्टी स्पीकर खुद घायलों के साथ अस्पताल गए और वहां उनका उपचार किया. इस दौरान डॉ. कृष्ण मिड्ढा खुद घायल की नब्ज चेक करते भी नजर आए. घायलों के उपचार के बाद डिप्टी स्पीकर अपने घर की तरफ रवाना हो गए.
बुधवार की शाम नरवाना में हरियल चौक के पास ट्रक और पिक-अप गाड़ी की भिड़ंत हो गई. इसमें दो लोग घायल हो गए. डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा चंडीगढ़ से वाया नरवाना होकर जींद की तरफ आ रहे थे. जैसे ही उन्होंने हादसे को देखा तो तुरंत गाड़ी रोक ली और स्पॉट पर पहुंच गए. डिप्टी स्पीकर की सिक्योरिटी में मौजूद पुलिस कर्मियों ने घायलों को पिक अप गाड़ी से बाहर निकाला और पायलट गाड़ी में बैठाकर अस्पताल के लिए रवाना कर दिया. साथ ही पीछे-पीछे डिप्टी स्पीकर भी नरवाना के सिविल अस्पताल पहुंच गए. यहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया.
डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा खुद घायल की नब्ज चेक चेक करते नजर आ रहे थे. हालांकि अस्पताल का स्टाफ मौजूद था लेकिन डिप्टी स्पीकर ने खुद स्ट्रेचर के पास खड़े होकर जब तक मरीज को पट्टी करने समेत प्राथमिक उपचार नहीं दिया गया, तब तक वह देखते रहे. जब उन्हें कन्फर्म हो गया कि मरीज अब पहले से बेहतर है तो वह अपने घर के लिए रवाना हो गए. घायल को पेट, बाजू, कोहनी, टांग पर चोटें आई थी. डिप्टी स्पीकर ने कहा कि उन्होंने अपना डॉक्टरी धर्म निभाते हुए घायलों का उपचार किया है. बता दें कि डॉ. कृष्ण मिड्ढा के पिता पूर्व विधायक डॉ. हरिचंद मिड्ढा भी डॉक्टर थे और डॉ. कृष्ण मिड्ढा के पास भी बीएमएस की डिग्री है. जींद में उनका अपना अस्पताल है. यहां पहले उनके पिता मरीजों का उपचार करते थे.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ से एक जीत दूर, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए वापसी का आखिरी मौका
'अदाणी ग्रीन' दुनिया की पहली रिन्यूएबल एनर्जी आईपीपी बनी
हमारी कार्रवाई उकसावे वाली नहीं, पहलगाम आतंकी हमले का जवाब : विदेश मंत्रालय
'आपकी बराबरी कोई नहीं कर सकता', सोनम की पोस्ट ने जीत लिया फैंस का दिल
फ्लाइट में कहां आराम करती हैं एयरहोस्टेस? जानें इस सीक्रेट रूम का राज