नई दिल्ली, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का अंतिम संस्कार बुधवार शाम लोधी रोड स्थित दयानंद मुक्ति धाम में किया गया। उनके बेटे कबीर ने अंतिम क्रियाएं संपन्न कीं। इस अवसर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य राजनीतिक दलों तथा किसान संगठनों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल सिंह मलिक के पार्थिव शरीर को आज सुबह 9 बजे राम मनोहर लोहिया अस्पताल से उनके निवास स्थान आरके पुरम सोम विहार में अंतिम दर्शन के लिए ले जाया गया। सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक यहां पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया। दोपहर बाद अंतिम यात्रा आरंभ हुई और शाम लगभग साढ़े चार बजे विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
You may also like
ऑस्ट्रेलिया में कोयला परियोजना को लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने हमें खलनायक की तरह किया पेश : गौतम अदाणी
संजय झा का तेजस्वी यादव पर निशाना, 'दो वोटर कार्ड रखना क्रिमिनल ऑफेंस'
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को दिया निर्देश, शपथ पत्र दें या गुमराह करना करें बंद
दलीप ट्रॉफी: ध्रुव जुरेल 'सेंट्रल जोन' के कप्तान, कुलदीप, चाहर और खलील भी टीम में शामिल
'आप' सांसद अशोक कुमार मित्तल ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को लिखा ओपन लेटर