लखनऊ, 21 मई . माल थाना क्षेत्र में बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवाराें काे राैंद दिया. हादसे में बाइक सवार एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं. मृतक छात्रा परीक्षा देकर लौट रही थी.
थाना प्रभारी नवाब अहमद ने बताया कि अटारी के पास करौरा मोड़ पर ट्रैक्टर ने बाइक (यूपी 31 बीवाई 4916) काे राैंद दिया. इस हादसे में बाइक पर सवार थावर गांव की रहने वाले राम प्रसाद की पुत्री कांति देवी (22) की मौत हो गई. वहीं बबलू गौतम और अंकुल गौतम घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक छात्रा कांति देवी को परीक्षा दिलाकर दोनों युवक वापस घर लौट रहे थे, तभी ट्रैक्टर ने बाइक सवाराें काे राैंद दिया. शव को पोस्टमार्टम भेजकर घटना की जानकारी परिवार को दे दी है. ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है.
—————
/ दीपक वरुण
You may also like
राजधानी दिल्ली में धूल भरी आंधी और बारिश ने भरपाया कहर, कई उड़ानें भी प्रभावित...
4,6,6,4... नमन धीर-सूर्यकुमार यादव ने मुकेश कुमार की उड़ाई धज्जियां, एक ओवर में ही कूट डाले 27 रन
इंडिगो की दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट में सवार थे 200 से ज्यादा यात्री और मच गया हड़कंप, मांगने लगे जान बचने की दुआ...
झारखंड की कांग्रेस विधायक के नाम चार वोटर आईडी और दो पैन कार्ड, सदस्यता रद्द करने की मांग
जूनियर शूटिंग विश्व कप: कनक ने दोहरी ओलंपियन को हराकर भारत को पहला स्वर्ण दिलाया