Next Story
Newszop

जबलपुर : शहर के सभी 967 बूथों पर सुना मन की बात कार्यक्रम का 125वाँ संस्करण

Send Push

जबलपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर के सभी कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी 967 बूथों पर क्षेत्रीय जनों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम 125वें संस्करण को सुना। ‘‘मन की बात‘‘ कार्यक्रम मध्यप्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह पश्चिम विधानसभा के नरसिंह वार्ड में बूथ क्रमांक 105 के अंतर्गत विवेक अग्रवाल के निवास पर, सांसद आशीष दुबे, विधायक अभिलाष पांडे कुशाभाऊ ठाकरे मंडल अंतर्गत हनुमान वार्ड के बूथ क्रमांक 70 में कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के साथ सुना।

मन की बात कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में बहुत सारे त्योहारों की रौनक होगी । इन त्योहारों में आपको स्वदेशी की बात कभी भी भूलनी नहीं है। उपहार वही जो भारत में बना हो, पहनावा वही जो भारत में बुना हो, सजावट वही जो भारत में बने सामान से हो, रौशनी वही जो भारत में बनी झालरों से हो -और भी ऐसा बहुत कुछ, जीवन की हर जरूरत में सब कुछ स्वदेशी हो। गर्व से कहो ‘ये स्वदेशी है’, गर्व से कहो ‘ये स्वदेशी है’, गर्व से कहो ‘ये स्वदेशी है’।इस भाव को लेकर हमें आगे चलना है | एक ही मंत्र ‘Vocal for Local’, एक ही रास्ता ‘आत्मनिर्भर भारत’, एक ही लक्ष्य ‘विकसित भारत” यही हमारा ध्येय होना चहिए ।

पीएम मोदी ने कहा-मानसून के इस मौसम में प्राकृतिक आपदाएं देश की कसौटी कर रही हैं। पिछले कुछ हफ्तों में हमने बाढ़ और भू-स्खलन का बड़ा कहर देखा है। कहीं घर उजड़ गए, कहीं खेत डूब गए, परिवार के परिवार उजड़ गए, पानी के तेज बहाव में कहीं पुल बह गए, सड़कें बह गईं, लोगों का जीवन संकट में फंस गया | इन घटनाओं ने हर हिन्दुस्तानी को दुखी किया है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खोए, उनका दर्द हम सबका दर्द है।

सेना के कामों की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में राष्ट्रीय और स्थानीय एजेंसियों की तारीफ की। साथ ही सेना के कामों की भी सराहना की। उन्होंने कहा-‘आपदा की घड़ी में सेना मददगार बनकर सामने आई। स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर, प्रशासन, संकट की इस घड़ी में सभी ने हर संभव प्रयास किया | मैं ऐसे हर नागरिक को हृदय से धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस कठिन समय में मानवीयता को सबसे ऊपर रखा हुआ है।’

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Loving Newspoint? Download the app now