वाराणसी, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . वाराणसी के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भारतेंदु पार्क में मंगलवार की सुबह हिंदूवादी संगठनों ने लाउडस्पीकर पर बजने वाले अजान का विरोध किया. हाथों में आई लव महादेव एवं आई लव योगी आदित्यनाथ का पोस्टर लेकर पार्क में पहुंचे संगठन के लोगों ने अजान को लाउडस्पीकर पर बजाने का विरोध करते हुए इसे बंद करने की चेतावनी दी.
हिंदू संगठन के प्रवक्ता सुधीर ने कहा कि इसी बनारस में हनुमान चालीसा को बजाने का विरोध होता है तो हम भी लाउडस्पीकर पर अजान को बर्दाश्त नहीं करेंगे. लाउडस्पीकर पर बजने वाले अजान के विरोध में आज हम लोगों ने प्रदर्शन किया है और आगे मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर पर बज रहे अजान का विरोध होगा. अजान का अर्थ भी हम लोग नहीं जानते तो फिर उसे लाउडस्पीकर पर क्यों सुने.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
9 अक्टूबर को लखनऊ कूच करेंगे मुरादाबाद मंडल के बसपाई
ड्यूटी के दौरान सिपाही की मौत, एसपी ने दिया कंधा
सफेद बालों से पाना चाहते हैं छुटकारा` तो आजमाएं बाबा रामदेव के ये टिप्स, बेहद है कारगर
कोच्चि में खेलेगी लियोनल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना, मुख्यमंत्री विजयन ने की तैयारियों की समीक्षा
SM Trends: 7 अक्टूबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल