धौलपुर, 20 अप्रैल . अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित की जा रही दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा धौलपुर पहुंच चुकी है. इस दौरान जिले के विभिन्न्न ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दिव्य ज्योति कलश के दर्शन एवं पूजन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सुबह से शुरू हुए धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन की पूर्णता शाम ढले हवन एवं दीपदान यज्ञ से हो रही है.
गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार में पंडित आचार्य श्रीराम शर्मा के हाथों प्रज्वलित किए गए अखंड दीप के 100 वर्ष पूर्ण होने एवं माता भगवती शर्मा तथा पंडित श्रीराम शर्मा के आध्यात्मिक जीवन का शताब्दी वर्ष होने के कारण शान्तिकुन्ज हरिद्वार से देश भर में दिव्य ज्योति कलश यात्रा आयोजित की जा रही है. इसी क्रम में 3 अप्रैल से दिव्य ज्योति कलश यात्रा धौलपुर में है. कलश यात्रा का उद्देश्य लोगों को आत्मनिर्माण से राष्ट्र निर्माण की ओर ले जाना है. कलश रथ यात्रा का धौलपुर जिले में विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर भ्रमण कराकर लोगों को व्यसन मुक्ति जीवन का संदेश दिया जा रहा है. श्यार्मा ने बताया कि जिन घरों एवं जिन मनों तक पूज्य गुरूदेव के विचार पहुँचना शेष है, उन घरों तक, उन मनों तक पूज्य गुरूदेव के विचारों को पहुँचाने के भाव से यह ज्योति कलश यात्रा सम्पन्न होगी. यह यात्रा अखण्ड ज्योति एवं परम वन्दनीया माता जी के दिव्य अवतरण वर्ष 1926 के 100 वर्ष पूर्ण कर शताब्दी वर्ष के रूप में आ रहे वर्ष 2026 की तैयारी भी है. गायत्री परिजन तथा श्रद्धालुओं द्वारा कलश पूजन तथा दीप यज्ञ समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं.
—————
/ प्रदीप
You may also like
IPL 2025: क्या अय्यर-कोहली के बीच नया लफड़ा लोड हो रहा है? जानें दोनों के बीच झड़प का पूरा सच
पाकिस्तान में हिंदू नेता पर हमला; प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने जांच के आदेश दिए
नौसेना ने किया मोजाम्बिक के सशस्त्र बलों के साथ संयुक्त प्रशिक्षण
जम्मू-कश्मीर : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रामबन भूस्खलन पर जताया दुख
NEET UG 2025 Admit Card to Be Released by May 1: How and Where to Download