नई दिल्ली, 25 अप्रैल . विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में आज नई दिल्ली में एक कैंडललाइट मार्च निकाला गया. इसमें उन्होंने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले के निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी एकजुटता जताई. यह मार्च पार्टी मुख्यालय से महात्मा गांधी स्मृति तक निकाला गया.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.
वेणुगोपाल ने पोस्ट में आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने इस शांति मार्च में हस्तक्षेप किया, जिससे स्थल पर पूरी तरह से अराजकता और भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई. उन्होंने कहा, “दिल्ली पुलिस का यह व्यवहार भाजपा की एकता और एकजुटता के प्रति खोखली प्रतिबद्धता को उजागर करता है.
राहुल गांधी ने आज जम्मू-कश्मीर का भी दौरा किया था. यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की. राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि हम सभी पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं. यह समय एकजुटता का है, न कि विभाजन का.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी ने आज देशभर में अलग-अलग स्थानों पर पहलगाम हमले के विरोध में मार्च निकाला है.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
एपस्टीन मामले में आरोप लगाने वाली वर्जीनिया गिफ्रे ने 41 वर्ष की आयु में आत्महत्या की
सपना चौधरी का डांस ऐसा कि भूल जाएंगे सारे गम! जानें क्यों हैं वो 'देसी क्वीन' और कितनी है उनकी फीस
शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, दूल्हा और ससुराल वाले सदमे में ⤙
PBKS vs KKR: पंजाब की कोशिश टॉप चार में पहुंचने की, वहीं KKR भी जीत की राह पर लौटने को तैयार; आज दोनों टीमें आमने-सामने होंगी
Jammu Kashmir : LOC पर पाकिस्तान की नापाक हरकत, आखिरी पल तक दुश्मनों से लड़ता रहा जवान