औरैया, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया जिले के थाना अछल्दा क्षेत्र के एक गाव में Monday शाम किशोर ने घर के बाहर खेल रही साढ़े पांच वर्षीय मासूम को चाचा के घर ले जाकर छत पर Monday शाम बजे दुष्कर्म किया. मासूम जब रोते हुए घर पहुंची तब परिजन को जानकारी हुई. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मासूम को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा भेजा. साथ ही किशोर को हिरासत में लिया. पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह साथ में खेल रहा था. खेल खेलते उससे यह हो गया.
क्षेत्र के एक गांव में साढ़े पांच वर्षीय मासूम बच्ची दरवाजे पर खेल रही थी. तभी पड़ोसी 14 वर्षीय किशोर उसे बहला फुसलाकर चाचा के घर ले गया. जहां छत पर उसके साथ दुष्कर्म किया. वर रोती हुई घर आई और परिजन को जानकारी दी. परिजन ने पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी पंकज मिश्रा मौके पर पहुंचे. परिजन से घटना के संबंध में जानकारी ली और आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर थाने लाए. मासूम को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा. चिकित्सक ललित मोहन ने प्राथमिक परीक्षण बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है. बिधूना सीओ पी प्रत्यूष मिश्रा ने बताया कि किशोरी की दादी ने शाम को पुलिस को घटना की सूचना दी थी . आगे बताया मेडिकल के लिए किशोरी को भेज दिया गया है. पडोसी किशोर से पूछताछ की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

बाँके बिहारी मंदिर वाली गली में भीड़ में फंसी गाय, मथुरा में टला बड़ा हादसा, नगर निगम की लापरवाही

क्रिकेटर नहीं, कॉमेडियन लग रहे हैं! ब्रेट ली और शादाब जकाती का वीडियो वायरल, देखकर रोके नहीं रुकेगी हंसी

मंदसौरः पशुपतिनाथ महादेव मेला समिति की बैठक संपन्न

चेंबर ने की 65 उप समितियों के अध्यक्षों की घोषणा

मोंथा चक्रवात पर झारखंड सरकार अलर्ट, मंत्री ने दिए निर्देश




