रांची, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भाजपा के हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी के पम्पलेट जारी करने पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा का स्वदेशी नारा सिर्फ दिखावा है.
उन्होंने Saturday को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा के पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता विदेशी उत्पादों का उपयोग करते हैं. सिन्हा ने कहा कि भाजपा नेताओं के मुंह से स्वदेशी शब्द सूनना अटपट्टा सा लगता है, क्योंकि स्वदेशी आंदोलन Indian स्वतंत्रता आंदोलन का एक हिस्सा था जो आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देता था. उन्होंने कहा कि स्वदेशी आंदोलन Indian राष्ट्रवाद में योगदान देता था, लेकिन जिन लोगों की स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका नग्नय रही वे आज स्वदेशी का ढोंग रच रहे हैं.
उन्होंने पूछा कि भाजपा नेता यह बतायें कि अपने 11 साल के शासनकाल के दौरान इस देश में कितने छोटे और मंझोले उद्योगों को बढ़ावा दिया. ताकि स्वदेशी चीजों को बढावा मिल सके. यहां तक देश में जो छोटे उद्योग स्वदेशी चीजें बनाते थे उनपर जीएसटी लगाकर उन्हें बंदी के कागार पर पहुंचा दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
आदिवासी समुदाय ने निकाली महारैली, कहा कुरमी समाज हकमारी करेगा तो चुप नहीं बैठेगा समाज
बीसीआई टाइटेनियम की फिर अध्यक्ष बनी हिमानी गुप्ता
जापानी महिलाएं क्यों जी रही हैं 100 साल` से ज्यादा? रहस्य जानकर आप चौंक जाएंगे
Reels के लिए माँ-बाप ने पार की शर्म` की हदें बच्चा बना अश्लील कॉन्टेंट का हिस्सा इंटरनेट पर मचा गुस्सा
इंडोनेशिया में महिलाओं के लिए पुलिस बनने की कठिनाइयाँ