हरदोई,04 सितंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में गुरुवार काे शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुनय झा तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा रहे। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी शिक्षकों का अभिनंदन किया एवं सभी को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
जिलाधिकारी ने उपस्थित शिक्षकों के विद्यालयों में योगदान की सराहना की एवं आह्वान किया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपना योगदान देते रहें। मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर जनपद के उत्कृष्ट 100 शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशकों को प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, डायरी व पेन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य कराने वाले 5 ग्राम प्रधानों व बच्चों की नियमित उपस्थिति कराने वाले 5 अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षिका मंजू वर्मा, ग्राम प्रधान चन्द्र शेखर आजाद तथा अभिभावक विपिन कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए। प्राचार्य डायट योगेन्द्र सिंह ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए आभार ज्ञापन किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह का संचालन एसआरजी आशीष कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रशिक्षण दिलीप कुमार शुक्ल, अभय सिंह, दिव्या सिंह, आशीष राज, अनिल कुमार, विवेक मिश्र आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम व भारी संख्या में शिक्षक गण उपस्थित रहे।————
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
You may also like
Nikita Dutta Sexy Video : हॉट एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने पल्लू गिराकर दिखाया देसी भाभी अवतार, सेक्सी वीडियो देख फैंस फिदा
Param Sundari: बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में 37.50 करोड़ की कमाई
दिल्ली : ओडिशा सीएम मोहन चरण माझी ने पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से की मुलाकात
MP में मूसलाधार बारिश, गुना के कुंभराज में 8 इंच वर्षा तो शहरों में बाढ़ जैसे हालात, जानें आपके शहर का हाल
वृश्चिक राशि: 5 सितंबर को परिवार में कलह या मिलेगी खुशी? जानें पूरा सच!