-हकेंवि में निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
नारनाैल, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Haryana केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ में गुरुवार को एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों, शिक्षणेतर कर्मचारियों व स्वच्छता सहयोगियों ने इस जागरूकता रैली में बढ़़चढ़ कर हिस्सा लिया.
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार ने सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि:स्वच्छता ही सेवा’ अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह हमारी जीवनशैली और सोच का हिस्सा होना चाहिए. स्वच्छता व्यक्तिगत, सामाजिक और राष्ट्रीय स्वास्थ्य का आधार है. उन्होंने कहा कि यह जागरूकता रैली प्रतीकात्मक आयोजन नहीं है, बल्कि यह हमारे संकल्प का प्रदर्शन है कि हम अपने विश्वविद्यालय परिसर को ही नहीं, बल्कि अपने समाज और राष्ट्र को भी स्वच्छ बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएँगे.
कुलपति ने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, जिम्मेदारी और सकारात्मक दृष्टिकोण की पहचान है. यदि हम अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तो न केवल बीमारियों से बचेंगे, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और सुंदर भारत का निर्माण करेंगे. कुलपति ने सभी सहभागियों से स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में सभी सहभागियों ने स्वच्छता अभियान को निरंतर जारी रखने का संकल्प भी दोहराया. इस मौके पर डॉ मनीषा पांडे, विश्वविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के नोडल अधिकारी डॉ तरुण, प्रो सुरेंद्र सिंह, प्रो मोना शर्मा, डॉ रवि प्रताप पांडेय, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ विकास सिवाच, डॉ एमसी मीणा आदि मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
पेट की हर समस्या का एक जवाब? क्या रोज प्रोबायोटिक कैप्सूल खाना सही है? डॉक्टर ने खोला राज
पटाखा मुंह में फटने से मासूम का जबड़ा उड़ा, मौत, बड़ा भाई भी लहूलुहान
शास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का पार्थिव शरीर वाराणसी आवास पर आया,विशिष्ट जनों ने दी श्रद्धांजलि
Maggi के लिए बेच डाली बहन की सगाई की अंगूठी, फास्ट फूड की लत में बच्चे का पागलपन
3 अक्टूबर की सुबह करें ये काम शाम तक होगी पैसों की बारिश