अनूपपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले की कोतमा पुलिस ने शुक्रवार को पशु तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी वाजिद खान को शहडोल जिले के केशवाही से गिरफ्तार कर पकड़ा और जेल भेज दिया. आरोपी 3 मई से फरार था.
कोतमा पुलिस के अनुसार एक घर पर पुलिस की दबिश के बाद दर्ज किया गया था. उस घर से एक देसी बंदूक बरामद हुई थी, जिसे वाजिद खान ने किराए पर लिया था. वाजिद खान और उसके साथी पशु तस्करी में शामिल थे. वाजिद खान के खिलाफ कोतमा में धारा 25/27 आर्म्स एक्ट और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था. इस मामले में कुल पांच आरोपी नामजद किए गए थे, जिनमें से चार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वाजिद खान पांचवां और अंतिम फरार आरोपी था. जो Uttar Pradesh का रहने वाला है. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह शहडोल जिले के केशवाही आया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

UP समेत 11 राज्यों में SIR आज से, BLO आएंगे घर-घर, जानिए गणना फार्म में क्या-क्या जानकारी भरनी होगी

मौलवी साहब का सोते हुए खर्राटे का वीडियो हुआ वायरल

बिहार के वोटरों का मिजाज बदल रहा है, ये सर्वे जान कर हैरान रह जाएंगे... युवा और महिलाओं का फोकस किस पर?

वासुदेव बलवंत फड़के : युवकों की सशस्त्र क्रान्ति के जन्मदाता : जेल की प्रताड़ना से बलिदान

बीएचयू और बीआरएबीयू की रिसर्च टीम ने हल्दी के पोषक तत्व करक्यूमिन की शक्ति बढ़ाने का टिकाऊ तरीका खोजा




