तेहरान, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . ईरान के President मसूद पेजेशकियन ने चेतावनी दी है कि सूखे की मार झेल रही देश की राजधानी तेहरान मेंं अगर जल्द बारिश नहीं हाेती है ताे उसे ‘गंभीर’ जल संकट का सामना करना पड़ सकता है. उन्हाेंने कहा कि ऐसे हालात बनने पर तेहरान काे ‘खाली’ कराना पड़ेगा.
मीडिया खबराें के मुताबिक गुरूवार काे पश्चिमी शहर सनंदाज की यात्रा के दौरान President पेजेशकियन ने कहा कि सरकार आर्थिक, पर्यावरणीय और सामाजिक चुनौतियों से एक साथ निपटने के लिए संघर्ष कर रही है. उन्हाेंने चेताया कि तेहरान को पानी की आपूर्ति करने वाले मुख्य जलाशय में केवल दो हफ़्ते तक के लिए ही पानी बचा है.
सूखे के कारण उत्पन्न जल संकट को ईरान की सबसे गंभीर प्राकृतिक चुनौतियों में से एक बताते हुए, पेजेशकियन ने आगाह किया कि अगर सूखा जारी रहा, तो अगले महीने तेहरान में जल वितरण प्रतिबंधित हो जाएगा.
उन्होंने चेतावनी दी, अगर यह सूखा जारी रहा, तो हमारे पास पानी खत्म हो जाएगा और शहर को खाली कराना ‘आवश्यक’ हो सकता है.
President ने देश के जल और ऊर्जा संसाधनों के बेहतर प्रबंधन और संरक्षण की तत्काल आवश्यकता पर ज़ोर दिया और वर्तमान स्थिति को बेहद चिंताजनक बताया.
तेहरान की जल आपूर्ति पाँच प्रमुख बाँधों, लार, ममलू, अमीर कबीर, तालेघन और लातियन पर निर्भर है, जिनमें अमीर कबीर सबसे बड़ा है. तेहरान जल प्राधिकरण ने जुलाई में ही चिंता जताई थी कि जल भंडार एक सदी में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुँच गया है.
पिछले हफ़्ते, प्राधिकरण के प्रमुख, बेहज़ाद पारसा ने दोहराया कि अगर मौसम शुष्क रहा, तो बाँधों में बचा पानी शहर की ज़रूरतों को केवल दो हफ़्तों तक ही पूरा कर पाएगा. अधिकारियों ने जल संकट की गंभीरता काे देखते हुए नागरिकों से जल संरक्षण का आग्रह किया है .
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार खत्म होने से पहले रविवार को पार्टियां लगाएंगी पूरी ताकत

एक दिन महिला टीम की कप्तान बनेंगी... सौरव गांगुली ने दिल खोलकर की ऋचा घोष की तारीफ, वर्ल्ड कप जीत में बनी थीं हीरो

तारिक खान बर्थडे : जिनके 'क्या हुआ तेरा वादा' पर फिदा हुईं हसीनाएं, अब कहां है वो रॉकस्टार?

NIT Silchar: एनआईटी सिलचर के 3 स्टूडेंट दीमा हसाओ के झरने में गिरे, एक बिहार तो दो यूपी के रहने वाले, तलाशी अभियान जारी

शुभमन और अभिषेक की जोड़ी के फैन हुए सूर्यकुमार यादव, सीरीज जीतके बाद यूं तारीफों के पुल बांधे




