जींद, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Haryana के महामहिम राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष sunday को जुलाना पहुंचे. यहां उन्होंने हाल ही में दिवंगत हुए एएसआई संदीप कुमार लाठर के निवास पर जाकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की. महामहिम ने संदीप कुमार लाठर की माता इंद्रावती, पत्नी संतोष, पुत्र विहान व पुत्री रूपक और अन्य परिजनों को सांत्वना दी तथा इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने की अपील की.
महामहिम राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने इस अवसर पर मृतक के बच्चों की शिक्षा के लिए अढ़ाई लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुखिया होने के नाते दिवंगत संदीप के देहांत से उन्हें व्यक्तिगत तौर पर भी गहरा आघात पहुंचा है. क्योंकि संदीप जैसे अधिकारी राज्य की सेवा भावना के प्रतीक होते हैं.
महामहिम राज्यपाल ने कहा कि संदीप कुमार लाठर के निधन से समाज ने एक कर्मठ, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति को खो दिया है. पुलिस विभाग को भी उनके जाने से अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. महामहिम के साथ उनकी धर्मपत्नी मित्रा घोष भी उपस्थित रही.
गौरतलब है कि संदीप कुमार लाठर Haryana पुलिस में एएसआई के पद पर रोहतक में तैनात थे. गत दिनों उनका निधन हो गया था. इस अवसर पर उनके साथ एडीसी विवेक आर्य, एएसपी सोनाक्षी सिंह, कैप्टन योगेश बैरागी तथा गांव के कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like

मप्र के ग्वालियर में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करें और नशे के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

ग्वालियरः आबकारी विभाग ने घाटीगाँव क्षेत्र में पकड़ी अवैध शराब की फैक्ट्री

बुलंदशहर में करवाचौथ पर बुजुर्ग दंपति की आत्महत्या की घटना

'मुझसे शादी कर लो मंगल', अपने से 10 साल बड़ी गर्लफ्रेंड से करना चाहता था शादी, मना करने पर ले ली जान, महाराष्ट्र में हड़कंप




