दक्षिण 24 परगना, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले में बासंती हाईवे पर Monday तड़के एक Road Accident में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान अब्दुल हलीम मोल्ला और सैफुद्दीन मोल्ला के रूप में हुई है.
सूत्रों के अनुसार, यह दुर्घटना बासंती थानांतर्गत आमझाड़ा इलाके में हुई. दोनों बाइक तेज रफ्तार में आमने-सामने से आ रही थीं. नियंत्रण खोने के बाद दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई है, जिससे सवार युवक सड़क पर जा गिरे. स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दुर्घटना के बाद बसंती हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया. हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हालात सामान्य कर दिए गए.
प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हादसा तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने के कारण हुआ. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं दुर्घटना के पीछे कोई अन्य वजह तो नहीं थी.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिए मैदान में उतरे 1,314 उम्मीदवार, 61 ने वापस लिया नामांकन
ऑस्ट्रेलिया से आया दिवाली पर विराट कोहली-शुभमन गिल का खास मैसेज, पूरे देश को ऐसे दी शुभकामनाएं
दुनिया के 5 सबसे बड़े ठग: राष्ट्रपति से लेकर आम` आदमी तक को बातों में फंसा कर बड़े-बड़ों को ठग लिया
स्वास्थ्य योजनाओं के एकीकरण हेतु वॉर रूम: महाराष्ट्र सरकार की नई पहल
अफगानिस्तान से भिड़ना पड़ा भारी, पाकिस्तान में चिकन से महंगे हुए टमाटर, 700 रुपए किलो पर पहुंचे दाम