बलरामपुर, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के बलरामपुर जिले में बुधवार की रात को सड़क हादसे में सगे भाईयों समेत चार युवकों की मौत हो गई. दो लोग घायल हैं. ये सभी दूर्गा पूजा देखने जा रहे थे.
सीओ उतरौला राघवेंद्र ने गुरुवार काे बताया कि मृतकों की पहचान संजय कुमार वर्मा (23), गोलू (17), कल्लू (14) और अंकित (17) के रूप में की गई है. संजय और गोलू सगे भाई थे. ओरिंद वर्मा (22) और दिनेश कुमार मौर्य (22) गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी मृतक और घायल युवक थाना महाराजगंज तराई के मूडाडीह गांव के निवासी हैं. घायलों में से एक को बहराइच और दूसरे को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
सीओ ने बताया कि जांच में पाया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन-तीन युवक बुधवार की रात को बलरामपुर में दुर्गा मूर्तियों के दर्शन के बाद उतरौला में मूर्ति देखने जा रहे थे. कांदभारी चौराहे के पास ट्रक ने दोनों बाइकों को रौंद दिया. हादसे में दो सगे भाईयों समेत चार युवकों की मौत हो गई है. नगर कोतवाली पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.—————
(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन
You may also like
LIC Saral Pension: LIC का शानदार प्लान! एक बार निवेश करें और हर महीने 12,000 रुपये पेंशन पाएं
सिंगापुर के पीएम से मिले पीयूष गोयल, एआई से लेकर इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करने पर हुई बातचीत
पापांकुशा एकादशी पर विठोबा मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता, दर्शन के लिए लगी लंबी लाइन
Rajasthan: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद तिवारी का 105 वर्ष की उम्र में निधन, भजनलाल और गहलोत ने प्रकट किया दुख
मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में हिंदुओं के ख़िलाफ़ हुई हिंसा और भारत को लेकर ये कहा