पुंछ, 07 मई . पहलगामआतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की सीमाओं पर पाकिस्तान लगातार संधर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. हमले के दूसरे दिन से की जा रही गोलीबारी आज भी जारी रही. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलाबारी की. गोलीबारी की चपेट में आने से तीन नागरिकों की मौत हो गई है.छह-सात मई की रात पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों से तोपखाने की भारी गोलाबारी की. रक्षा सूत्रों के अनुसार, यह गोलाबारी नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर की गई. इसमें तीन निर्दाेष नागरिकों की मौत हो गई. गोलीबारी देररात शुरू हुई और कई घंटों तक जारी रही. इससे आवासीय संरचनाओं को नुकसान पहुंचा और सीमावर्ती निवासियों में दहशत फैल गई. मृतकों की पहचान शाहीन नूर के बेटे मोहम्मद आदिल, अल्ताफ हुसैन के बेटे सलीम हुसैन और शालू सिंह की पत्नी रूबी कौर के रूप में हुई है.भारतीय सेना के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि सेना संघर्ष विराम उल्लंघन का आनुपातिक और संतुलित तरीके से जवाब दे रही है. हमारे बल नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं और सीमा पार से होने वाली आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. उधर, पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता के लिए आपातकालीन सेवाएं जुटा रहा है.
/ बलवान सिंह
You may also like
इस गांव में होती है अनोखी शादी, दूल्हे की जगह उसकी बहन लेती है दुल्हन के संग सात फेरे ˠ
घर लौटी महिला ने टूटी खिड़की देखकर लगाया पुलिस को फोन, बाथरूम का मंजर देखकर पुलिस के भी उड़े होश “ ˛
जोड़ों के दर्द से चल नहीं पा रहा था 100 KG का कछुआ, फिर इस जुगाड़ से भागने लगा ˠ
भगवान गणेश इन 6 राशियों की भक्ति से हुए बहुत प्रसन्न अब दुखो से छुटकारा दिलाने स्वयं आएंगे इनके घर
नदी के पानी पर चलती दिखी महिला तो पूजने लगे लोग, सच्चाई जान लोगों ने पकड़ लिया सिर … ˠ