लखनऊ, 28 अप्रैल . जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा नेता एवं आईटी सेल पर टिप्पणी करने वाली गायिका नेहा सिंह राठौर के विरूद्ध लखनऊ के हजरतगंज थाने में बीएनएस की धारा 196 (1) (ए) एवं (बी), 197(1) (ए), (बी), (सी) एवं (डी), 353(1) (सी), 353(2), 302, 152 देशद्रोह (राजद्रोह) और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 69 ए के तहत एफआईआर दर्ज हुई है.
हजरतगंज के सहायक पुलिस आयुक्त विकास जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि नेहा सिंह राठौर के विरूद्ध कवि अभय सिंह निर्भीक की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गयी है. अभय की तहरीर में बताया गया है कि नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम हमले को लेकर कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर चलाये. जिसमें धर्म, जाति, भाषा, समुदाय जैसे बिन्दुओं पर टीका टिप्पणी की गयी है. नेहा की टिप्पणी में घृणा और सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास किया गया है. देश और प्रधानमंत्री के मान सम्मान को तार तार करने का प्रयास किया गया है.
सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि लखनऊ में कुर्सी रोड निवासी कवि अभय की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करने के बाद से पुलिस मामले की गम्भीरता से जांच पड़ताल कर रही है. प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि नेहा सिंह ने प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी की है. पाकिस्तान के क्रिकेट प्लेयर और भाजपा नेता की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की है. भाजपा के आईटी सेल पर लगातार टिप्पणियां करती रही है. इस मामले में हजरतगंज पुलिस जल्द ही आवश्यक कदम उठायेगी.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
CMF Buds 2, Buds 2 Plus और Buds 2a TWS ईयरबड्स ₹2,199 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च, जानें डिटेल्स
'उसने कोचों से भी ज्यादा मेहनत की है': वैभव सूर्यवंशी के कोच
Chanakya Niti: महिला को संतुष्ट करने के लिए पुरुषों में होनी चाहिए ये गुण.. फिर स्त्री सब कुछ देने को हो जाती है तैयार ⤙
364 में से ऑक्शन में बिक गए 325 फ्लैट्स... DDA को इस हाउसिंग स्कीम में मिला बायर्स का शानदार रिस्पॉन्स
पाकिस्तान पर तीन तरफ से परमाणु हमला!...भारत समेत दुनिया में सिर्फ इन 3 देशों के पास है न्यूक्लियर ट्रायड