रांची, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand के रांची के कांके थाना क्षेत्र के चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक विजय नाग की हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में प्रशांत कुमार सिंह, मुठभेड़ में घायल अभिषेक सिंह और हरेन्द्र सिंह शामिल है.
गिरफ्तार आरोपित अभिषेक सिंह के पास से एक पिस्टल, एक जिन्दा गोली, छह खोखा, चार मिसफायर गोली, एक मारूती सुजूकी कार, दो मोबाईल फोन बरामद किया गया है. जबकि गिरफ्तार आरोपित हरेन्द्र सिंह के पास से एक देशी कट्टा, दो पिस्टल, 26 गोली, एक रायफल,दो मोबाईल फोन, दो लाख चार हजार पांच सौ रुपये नकद, एक इनोवा कार बरामद किया गया है.
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने Monday को प्रेस वार्ता में बताया कि 18 अक्टूबर की रात सूचना प्राप्त हुई कि कांके रोड स्थित सेफ चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक विजय कुमार नाग को तीन अपराधियों ने उनके रेस्टोरेंट में गोली मारकर हत्या कर दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया. उन्हाेंने बताया कि मामले के अनुसंधान के कम में यह बात प्रकाश में आई है कि उक्त आराेपिताें ने वेज बिरयानी का आर्डर दिया था, लेकिन वेज बिरयानी में चिकेन का छोटा हड्डी मिलने के कारण उक्त आराेपिताें ने सेफ चौपाटी के मालिक विजय कुमार नाग की गोली मारकर हत्या कर दी.
उन्हाेंने बताया कि मामले में प्रशांत कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने अन्य आरोपितों के नाम पुलिस को बताया. जांच के क्रम में 19अक्टूबर की रात गुप्त सूचना मिली कि घटना में शामिल अभिषेक सिंह अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने के लिए अपने वाहन से रांची आ रहा है. सूचना के बाद अभिषेक सिंह की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में आईटीबीपी कैम्प के पास एंटी काइम चेकिंग लगाया गया.
एंटी काइम चेकिंग के दौरान रातू थाना प्रभारी के के जरिये अभिषेक सिंह के वाहन का चेरी मनातु रोड में पीछा किये जाने की सूचना कांके थाना प्रभारी को दी गई. सूचना पर थाना प्रभारी कांके के जरिये अपने दल के साथ प्रस्थान कर चेरी मनातु रोड वाहन जांच शुरु की गयी. इस कम में सफेद रंग की कार काफी तेजी से आती हुई दिखाई दी, जिसे रोकने का ईशारा किया गया. लेकिन कार चालक कार को मोड़ने का प्रयास किया. पुलिस टीम से स्वयं को घिरा देख वाहन से निकलकर पुलिस बल को लक्षित कर लगातार फायरिंग किया करने लगा. पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ एवं जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें अपराधी अभिषेक सिंह घायल हो गया. अभिषेक के दोनो पैर में गोली लगी थी. इसके पास से हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया गया. अभिषेक सिंह को ईलाज के लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एसपी ने बताया कि पूछताछ में अभिषेक ने हथियार के बारे में बताया कि हरेन्द्र सिंह के जरिये हथियार उपलब्ध कराया गया है. उसके कारोबार में शामिल सभी आरोपित घटना में शामिल है. इसके बाद हरेन्द्र को पिठौरिया थाना प्रभारी ने पतरातु घाटी में एंटी एंटी काइम चेकिंग के दौरान पकड़ा. एसपी ने बताया कि मामले में एक आरोपित अमित ठाकुर फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
फंदे से लटका मिला आरजी कर रेप केस के दोषी संजय रॉय की 11 साल की भतीजी का शव, जमीन को छू रहे थे पैर
SSC CGL Result 2025: ये रहा एसएससी सीजीएल रिजल्ट चेक करने तरीका, जानिए कब तक आएगा?
Bihar Election 2025: 'सूरत कांड' क्या था! जिसका डर प्रशांत किशोर को बिहार चुनाव में सता रहा, जानें
Goverdhan Puja Katha : गोवर्धन पूजा की कथा, इस कथा के पाठ से अन्न धन की नहीं होगी कोई कमी
राजस्थान में दौड़ेंगी ई-बसें, बहरोड़ में 65 एकड़ में लग रहा प्लांट, पढ़ें ₹1200 करोड़ का निवेश और रोजगार के अवसर