झुंझुनू, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . झुंझुनू जिले में एक हार्डवेयर की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने से व्यापारी जिंदा जल गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि लोहे का शटर 60 फीट और दुकानदार 20 फीट दूर जाकर गिरा. मंगलवार देर रात खेतड़ी में हुई इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. थाना अधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि घटना निजामपुर मोड पर रात 2 बजे की है. हादसे में दुकान के अंदर सो रहे व्यापारी की मौत हो गई. धमाके के कारण पूरी दुकान भरभराकर गिर गई. पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
ब्लास्ट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को व्यापारी शंकर सैनी (28) दुकान से करीब 20 फीट दूर मिला. हॉस्पिटल में उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. आशंका है कि व्यापारी की मौत दुकान में ही हो गई थी. दुकान के पास रहने वाले नरेंद्र सैनी ने बताया कि रात 2 बजे एक तेज धमाके से पूरी कॉलोनी दहल गई. बाहर आकर देखा तो गली के बाहर स्थित हार्डवेयर की दुकान से आग की लपटें उठ रहीं थी. धमका इतना तेज था कि आसपास की दुकान के कांच टूट गए. दुकान का शटर 60 फीट दूर होटल के पास जाकर गिरा.
पुलिस ने बताया कि आशंका है कि धमाके के बाद आग दुकान में रखे पेंट या थिनर के कारण आग ज्यादा तेज हो गई. हार्डवेयर शॉप में फैली आग की चपेट में एक बुक शॉप भी आ गई. उसमें भी काफी नुकसान हुआ है. थाना अधिकारी ने बताया कि शव को खेतड़ी के अजीत अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / रमेश
You may also like

राम मंदिर, विश्वनाथ और गोरखनाथ मंदिरों में लगेगा AI सर्विलांस सिस्टम, हाइटेक सेक्योरिटी की हर बात जानिए

डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया को फिर परमाणु रेस में झोंका, अमेरिका 30 सालों के बाद करेगा न्यूक्लियर टेस्ट, चीन-रूस को जवाब

Petrol-Diesel Price: जयपुर से लेकर मुंबई तक आज ये है प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

Bank Holiday: कल 31 अक्टूबर को इस राज्य में बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले देख लें RBI बैंक हॉलिडे लिस्ट

30 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से





