नई दिल्ली, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर सोमवार शाम को हुई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) घटक दलों के फ्लोर लीडर्स और संसदीय दल के नेताओं की बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव की नामांकन की तारीख और रणनीति पर चर्चा की गई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि 20 अगस्त सुबह 11 बजे उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन किया जाएगा।
एनडीए के फ्लोर नेताओं की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मीडिया को बताया कि उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन है। मौजूदा समय में वे महाराष्ट्र के राज्यपाल भी हैं। आज वो यहां आए थे और सभी नेताओं को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी जी के आवास पर बुलाया गया था। वहां एक बैठक हुई और सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि हम उनका समर्थन करेंगे।
मांझी ने बताया कि उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार से सभी दलों के नेताओं के साथ परिचय करवाया गया। सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि जिस पद के लिए उन्हें चुना जा रहा है, उसकी गरिमा से वो किसी भी तरह समझौता नहीं होने देंगे। कल सभी समर्थक सुबह नौ बजे लोक सभा लाइब्रेरी में एक साथ बैठेंगे और उसी दौरान नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर होंगे। नामांकन 20 तारीख को होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
सलाह ने रचा इतिहास, तीसरी बार बने पीएफए प्लेयर ऑफ द ईयर
एनडीए के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन आज करेंगे नामांकन
बवासीर के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए एक बारˈ इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें पोस्ट शेयर करना ना भूले
Weather update: राजस्थान में लोगों को बारिश का इंतजार, आज भी 23 जिलों में अलर्ट, उमस से लोग परेशान
घर के मंदिर में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, वरना पूजा का नहीं मिलेगा फल, छा जाएगी कंगाली