सिलीगुड़ी,18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रेलवे अधिकारियों ने एनजेपी केथाना मोड़इलाके के व्यापारियों को रेलवे की जमीन तुरंत खाली करने का नोटिस जारी किया है. रेलवे के इस फैसले के विरोध में Saturday को व्यापारी और उनके परिवार के सदस्य धरने पर बैठ गए है. गौरतलब है कि एनजेपी के थाना मोड़इलाके में लगभग 25 व्यापारी रहते है. पिछले सितंबर में रेलवे ने परिसर खाली करने का नोटिस जारी किया था. बताया जा रहा है कि रेलवे उस इलाके में एक रेलवे कोच रेस्टोरेंट बनाने की योजना बना रहा है. स्थानीय व्यापारियों ने रेलवे के इस फैसले का कड़ा विरोध जताते हुए धरना शुरू कर दिया है. वे आज अपने परिवार के सदस्यों के साथ धरने पर बैठ गए है. आरोप है कि रेलवे की काफी खाली जमीन है. इसके बावजूद, थाना मोड़ इलाके में दुकानों को खाली करने की कोशिश की जा रही है.व्यापारियों ने कहा कि वे रेलवे की विकास परियोजनाओं में सहयोग करने के लिए तैयार हैं. रेलवे को खाली करने का फैसला तुरंत वापस लिया जाना चाहिए.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
छोटे बच्चों और साधु-संतों का नहीं किया जाता अंतिम संस्कार,` जानकर होगी हैरानी
भूपेन हज़ारिका की पुण्यतिथि विशेष रूप से मनाई जाएगी, मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
राजभवन में राज्यपाल आचार्य ने काति बिहू पर जलाया दीप
दीपावली काे लेकर जिला अस्पताल का बर्न वार्ड पूरी व्यवस्थाओं के साथ है तैयार : सीएमओ
जिलाधिकारी की संवेदनशीलता से दिव्यांग को मात्र दाे घण्टे में उपलब्ध करायी गयी पेंशन और आधार कार्ड