पूर्वी चंपारण,11 मई . जिले में बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए तीन बच्चों के डूबने की घटना सामने आई है. इसमें दो बच्चो की मौत हो गई,जबकि स्थानीय लोगो ने एक को सकुशल बचा लिया. डूबे बच्चे में से एक शव बरामद कर लिया गया, जबकि तीसरे की तलाश रविवार के दोपहर तक जारी है. घटना मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत रुपनी पंचायत के जोगौलिया कस्बा गांव के समीप की है.
जोगौलिया वार्ड 12 निवासी आजाद आलम का 8 वर्षीय पुत्र अरमान, नौशाद आलम का 8 वर्षीय पुत्र नासिर तथा ललन मियां का 7 वर्षीय पुत्र आयान अपने दोस्तों के साथ बुढ़ी गंडक नदी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और डूबते बच्चे में से एक आयान को सकुशल नदी से निकाल लिया,जबकि अरमान का शव कुछ देर बाद नदी में उपलाता हुआ मिला. तीसरे बच्चे नासिर की तलाश अब भी जारी है.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मधुबन अंचलाधिकारी रागिनी कुमारी गुप्ता और थाना अध्यक्ष संजीव मौआर लापता बच्चे की तलाश में गोताखोरों की टीम लगाया है. वही इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
Virat Kohli: खुद की कप्तानी में विराट ने टेस्ट क्रिकेट में लगाए थे रिकॉर्ड 7 दोहरे शतक, रहे थे सफल टेस्ट कप्तान
Rajasthan: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के बाद भी नहीं खुले स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर, हालात सामान्य
सृति झा ने शेयर किया पोस्ट, कहा- ' इस गिलास में छिपा है पूरा ब्रह्मांड!'
बायो-सीएनजी संयंत्रों के लिए सार्वजनिक उपक्रमों को रियायती लीज दरों पर होगा जमीनों का आबंटन
बिहार के मोतिहारी से 10 लाख का इनामी खलिस्तानी आतंकी गिरफ्तार